logo

ट्रेंडिंग:

'PM मोदी से मेरी अच्छी बनती है लेकिन...', ट्रंप को याद आई दोस्ती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि हमने भारत को खो दिया है। उनकी यह टिप्पणी तब आई है, जब कुछ घंटे पहले ही उन्होंने कहा था कि हमने भारत को गंवा दिया है।

pm modi and trump

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PMO India)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि हमने भारत को खो दिया है। इसके कुछ घंटों बाद ही ट्रंप अपनी इस बात से पलट गए। अब ट्रंप का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका ने भारत को खो दिया है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि भारत, रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने 50% टैरिफ लगाकर भारत से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी अच्छी बनती है।


जब उनसे पूछा गया कि चीन के हाथों भारत को खोने के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है। मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि भारत, रूस से बहुत ज्यादा तेल खरीद रहा है और मैंने उन्हें यह बता दिया है। हमने भारत पर बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है। 50 प्रतिशत टैरिफ।'


इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने SCO समिट के दौरान पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि 'लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद करता हूं कि इन देशों का भविष्य साथ में काफी बेहतर होगा।'

 

यह भी पढ़ें-- 'भारत टैरिफ पर सॉरी बोलेगा,' ट्रंप के मंत्री हावर्ड लुटनिक का दावा

'मोदी से मेरी अच्छी बनती है'

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बहुत अच्छी बनती है। पीएम मोदी के साथ रिश्तों के बारे में ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि मोदी के साथ मेरी बहुत बनती है। वह बहुत अच्छे हैं। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे।'

 


उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को भी याद किया। उन्होंने कहा, 'हम रोज गार्डन गए थे और वहां घास पूरी तरह गीली थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए यह बहुत ही खराब जगह थी। मैंने कहा कि चलो व्हाइट हाउस के प्रतीक के रूप में एक खूबसूरत सफेद पत्थर का इस्तेमाल करते हैं।'


उन्होंने कहा, 'लेकिन हमने घास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह घास पर मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, क्योंकि भी लोग इसे समझ गए थे। उन्होंने अपने जूते खराब कर लिए थे।'

 

मोदी को 'ग्रेट पीएम' बताया

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को बेहद खास बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कभी-कभार होने वाली असहमतियों के बावजूद वह और प्रधानमंत्री मोदी 'हमेशा दोस्त' रहेंगे।

 


जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह भारत के साथ संबंधों को फिर से सुधारने के लिए तैयार हैं तो ट्रंप ने जवाब दिया, 'मैं हमेशा ऐसा करूंगा। मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है। भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ खास पल आते हैं।'

 

ट्रंप के बयान पर भारत ने क्या कहा

शुक्रवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन की तस्वीर साझा की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों गंवा दिया है। उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।' उन्होंने चीन को 'डार्केस्ट कंट्री' बताया था।

 


ट्रंप की इस पोस्ट पर भारत ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से कहा, 'फिलहाल मैं इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करूंगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap