• WASHINGTON D.C.
05 Jan 2026, (अपडेटेड 05 Jan 2026, 6:51 AM IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह अमेरिका के हिसाब से नहीं चलती हैं तो उनका हश्र मादुरो से भी बुरा होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पकड़े जाने के बाद अब उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेल्सी रोड्रिग्ज को भी धमकी दे डाली है। ट्रंप का कहना है कि अगर डेल्सी अमेरिका के हिसाब से नहीं चलती हैं तो उनका हाल मादुरो से भी बुरा होगा।
'द अटलांटिक' को एक टेलीफोन इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को 'बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है', अगर वह वह नहीं करतीं जो अमेरिका के लिए सही है।
इससे पहले ट्रंप ने मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया को भी धमकाते हुए कहा था कि उनका हश्र भी वेनेजुएला जैसा हो सकता है।
वेनेजुएला में शनिवार को सैन्य कार्रवाई के बाद अमेरिका ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया था। अमेरिका लाए जाने के बाद निकोलस को ब्रुकलिन की जेल में रखा गया है।
निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के बाद रविवार को डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।
अब ट्रंप ने उन्हें भी धमकी दी है। 'द अटलांटिक' से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'अगर वह सही काम नहीं करती हैं तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी बड़ी।'
डेल्सी रोड्रिग्ज। (Photo Credit: Social Media)
इससे पहले ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'अगर वह वही करती हैं जो हम चाहते हैं तो अमेरिका को वेनेजुएला में सेना तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।'
हालांकि, शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि उनके विदेश मंत्री मार्को रुबिया ने डेल्सी रोड्रिग्ज से बात की थी और वह वेनेजुएला में जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका को जो जरूरी लगता है, वह करने को तैयार थीं।
लेकिन डेल्सी रोड्रिग्ज ने निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किए जाने की आलोचना की थी। उन्होंने अमेरिका से उन्हें वापस भेजने की मांग की थी।
वेनेजुएला को लेकर ट्रंप और उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो अलग-अलग बातें कर रहे हैं। निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद से दर्जनों प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू में ट्रंप कह चुके हैं कि अमेरिका, वेनेजुएला को चलाएगा।
CBS के साथ बातचीत में रुबियो ने कहा कि अमेरिका, वेनेजुएला में शासन करने में कोई भूमिका नहीं निभाएगा, सिवाए इसके कि 'तेल क्वारंटाइन' को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि हम तेल क्वारंटाइन को जारी रखेंगे और हमें उम्मीद है कि इससे न सिर्फ तेल इंडस्ट्री को लोगों के फायदे के लिए चलाने के तरीके में बदलाव होगा, बल्कि ड्रग्स की तस्करी भी बंद होगी।
जबकि, ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वेनेजुएला को कुछ समय तक अमेरिका ही चलाएगा। एक दिन पहले ही ट्रंप ने रिपोर्टर्स से कहा, 'हम देश तब तक चलाएंगे जब तक हम एक सुरक्षित, सही और समझदारी वाला ट्रांजिशन नहीं कर लेते।'
उन्होंने अपने नेशनल सिक्योरिटी टीम की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'हम इसे चलाएंगे।' उनकी नेशनल सिक्योरिटी टीम में विदेश मंत्री मार्को रुबयो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ शामिल हैं।