कैसे बंद हुआ एस्केलेटर और टेलीप्रॉम्प्टर? सीक्रेट सर्विस करेगी जांच
संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप और मेलानिया के पैर रखते ही एस्केलेटर रुकने और फिर भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर बंद होने पर बवाल खड़ा हो गया है। ट्रंप ने इसकी तत्काल जांच की मांग की है।

ट्रंप-मेलानिया के चढ़ते ही बंद हो गया था एस्केलेटर। (Photo Credit: PTI)
न्यूयॉर्क में हुई संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया जब पहुंचे तो उनके पैर रखते ही एस्केलेटर बंद हो गया था। इसके बाद ट्रंप जब भाषण दे रहे थे तो टेलीप्रॉम्प्टर भी बंद पड़ गया था। इस पर अब बवाल बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने दावा किया है कि संयुक्त राष्ट्र में हुई कई तकनीकी गड़बड़ियां जानबूझकर की गई थीं। उन्होंने कहा कि सीक्रेट सर्विस इन घटनाओं की जांच में शामिल होगी।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'संयुक्त राष्ट्र में बहुत शर्मनाक घटना घटी। एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन भयावह घटनाएं।' ट्रंप ने बताया कि पहले एस्केलेटर बंद हुआ, फिर टेलीप्रॉम्प्टर भी बंद रहा और उसके बाद साउंड सिस्टम में भी गड़बड़ी थी।
ट्रंप ने बताया कि इन सबको लेकर वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को एक पत्र लिखेंगे और इनकी तत्काल जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की जांच में सीक्रेट सर्विस भी शामिल होगी।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप-मेलानिया के पैर रखते ही क्यों बंद हुआ एस्केलेटर? UN ने बताई वजह
हुआ क्या था?
दरअसल, मंगलवार को ट्रंप और मेलानिया जब संयुक्त राष्ट्र पहुंचे तो उनके पैर रखते ही एस्केलेटर बंद हो गया। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया को सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ा।
ट्रंप और मेलानिया का एस्केलेटर पर चढ़ते ही बंद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उन्होंने भाषण के दौरान इसकी शिकायत करते हुए कहा था, 'संयुक्त राष्ट्र से मुझे बस एक एस्केलेटर मिला था, जो ऊपर जाते समय बीच में ही बंद हो गया।'
NOW - Escalator at UN headquarters immediately stops as Trump and Melania step on it shortly after arriving. pic.twitter.com/8nlUkDoQxm
— Disclose.tv (@disclosetv) September 23, 2025
इसके बाद ट्रंप जब भाषण देने पहुंचे तो टेलीप्रॉम्प्टर भी बंद हो गया था। इस पर तंज कसते हुए ट्रंप ने कहा था, 'मुझे बिना टेलीप्रॉम्प्टर के भाषण देने में कोई आपत्ति नहीं है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि जो भी इस टेलीप्रॉम्प्टर को चला रहा है, वह बड़ी मुसीबत में है।'
At the UN, Trump’s teleprompter failed—and he didn’t miss a beat. Imagine Biden in that spot. @POTUS: "I don't mind making this speech without a teleprompter — because the teleprompter is not working... I can only say that whoever is operating this teleprompter is in big… pic.twitter.com/l6456SAJ0l
— Laura Ingraham (@IngrahamAngle) September 23, 2025
ट्रंप ने कहा, 'अगर फर्स्ट लेडी (मेलानिया) फिट नहीं होतीं तो वह गिर जातीं लेकिन हम दोनों ठीक हैं, हम दोनों अच्छी हालत में हैं। फिर टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। ये दो चीजें हैं जो मुझे संयुक्त राष्ट्र से मिलीं। एक खराब एस्केलेटर और एक खराब टेलीप्राम्प्टर। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। वैसे, यह अब काम कर रहा है।'
यह भी पढ़ें-- रूस-यूक्रेन जंग में होगी US की एंट्री? ट्रंप बोले- 'डिपेंड करता है'
तीन बड़ी घटनाएं हुईं, ट्रंप ने बताया
संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप के साथ जो कुछ हुआ, उसे लेकर उन्होंने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट लिखी। ट्रंप ने पहली घटना का जिक्र करते हुए लिखा, 'एस्केलेटर अचानक रुक गया। हैरान करने वाली बात है कि मेलानिया और मैं इन स्टील की सीढ़ियों पर मुंह के बल आगे नहीं गिरे। हम दोनों ने ट्रेनिंग को कसकर पकड़ रखा था, वरना बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।'
ट्रंप ने यह भी बताया कि जब वह संयुक्त राष्ट्र में भाषण दे रहे थे तब उनका टेलीप्रॉम्प्टर पूरी तरह से बंद हो गया था। उन्होंने कहा, 'पहले एस्केलेटर और फिर खराब टेलीप्रॉम्प्टर। यह कैसी जगह है?'
"I’m sending a copy of this letter to the Secretary General, and I demand an immediate investigation. No wonder the United Nations hasn’t been able to do the job that they were put in existence to do..." - President Donald J. Trump pic.twitter.com/froSdxZITs
— The White House (@WhiteHouse) September 24, 2025
उन्होंने कहा, 'जब मैं दुनियाभर के लाखों लोगों और हॉल में मौजूद नेताओं की भीड़ के सामने खड़ा था तो मेरा टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। मैंने मन ही मन सोचा- वाह पहले तो एस्केलेटर बंद हुआ और अब एक खराब टेलीप्रॉम्प्टर। यह कैसी जगह है? फिर मैंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के भाषण देना शुरू किया। 15 मिनट बाद टेलीप्रॉम्प्टर शुरू हुआ।'
उन्होंने आगे लिखा, 'भाषण देने के बाद मुझे बताया कि ऑडिटोरियम का साउंड सिस्टम खराब था। जब तक इयरपीस का इस्तेमाल न करें, कुछ भी नहीं सुन पा रहे थे। भाषण के बाद में मैंने मेलानिया से पूछा, 'मैंने कैसे कहा?' और उन्होंने कहा, 'मैं आपका एक शब्द भी नहीं सुन पाई।'
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 'संयोग' नहीं था, बल्कि 'जानबूझकर' किया गया था। उन्होंने इसकी तत्काल जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें-- 'भारत-पाक जंग खत्म करवाई, मैं नोबेल पुरस्कार का हकदार' ट्रंप
एस्केलेटर बंद होने पर UN ने क्या कहा था?
ट्रंप और मेलानिया के चढ़ते ही एस्केलेटर बंद क्यों पड़ गया? इस पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि एस्केलेटर ऊपरी हिस्से में कॉम्ब स्टेप पर लगे सिक्योरिटी मैकेनिज्म के चालू होने के बाद रुक गया था।
उन्होंने कहा, 'ट्रंप के वीडियोग्राफर ने ट्रंप के आने को कैद करने के लिए एस्केलेटर पर पीछे की ओर चढ़ते समय गलती से सेफ्टी फंक्शन चालू कर दिया होगा।' न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दुजारिक ने बताया कि एस्केलेटर पर चढ़ते समय लोगों को गलती से फंसने से बचाने के लिए सेफ्टी फंक्शन को डिजाइन किया गया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap