logo

ट्रेंडिंग:

एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ, सरकार से बाहर होने की क्या है पूरी वजह

एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे कुछ दिन पहले मस्क ने संघीय खर्च बढ़ाने वाले ट्रंप के विधेयक की आलोचना की थी।

Elon Musk Exits Donald Trump Government

एलन और ट्रंप, Photo Credit: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क ने घोषणा की है कि वह ट्रंप प्रशासन से अपना नाता तोड़ रहे हैं। संघीय नौकरशाही को घटाने और उसमें सुधार लाने की पहल का नेतृत्व करने के बाद मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष सलाहकार पद से अपनी सरकारी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। 

 

एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह घोषणा की, 'विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इस दौरान फिजूलखर्ची को कम करने का अवसर देने के लिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त करता हूं। DOGE मिशन समय के साथ और अधिक मजबूत होगा, क्योंकि यह सरकार संचालन का एक नया तरीका बन सकता है।' इस ऐलान से पहले मस्क ने ट्रंप के 'बड़े, सुंदर' बिल की आलोचना की थी। 

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर कोर्ट की रोक, भारत-PAK वाली दलील खारिज

 


ट्रंप ने मस्क को बनाया था विशेष सलाहकार

एलन मस्क को अमेरिकी सरकार में विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में नामित किया गया था, जिसके तहत वह हर साल 130 दिनों तक सरकारी मामलों में सलाह देने का काम कर रहे थे। यह अवधि ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई थी और मई के अंत तक पूरी हो रही है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने समाचार आउटलेट 'सेमाफोर' को बताया कि मस्क की विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में भूमिका से 'ऑफबोर्डिंग' प्रक्रिया बुधवार रात से शुरू हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का चीन पर नया अटैक, अब चीनी छात्रों का वीजा होगा रद्द

ट्रंप के बिल पर मस्क की तीखी आलोचना

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के उस बहुचर्चित 'बड़े और सुंदर' (Big Beautiful) विधेयक की कड़ी आलोचना की है, जिसमें मल्टी-ट्रिलियन डॉलर की टैक्स छूट और रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी का वादा किया गया था।

 

मस्क ने कहा कि यह विधेयक उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा। CBS को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने इसे 'एक अत्यधिक खर्चीला बिल' करार दिया, जो न सिर्फ संघीय घाटे को बढ़ाता है, बल्कि उनके सरकारी दक्षता विभाग DOGE के उद्देश्यों को भी कमजोर करता है। मस्क के अनुसार, यह बिल कर कटौती और आव्रजन प्रवर्तन जैसे तत्वों का असंतुलित मिश्रण है, जो दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा बन सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap