logo

ट्रेंडिंग:

पेशाब करने से रोका तो मार दी गोली, US में हरियाणा के युवक की हत्या

हरियाणा के रहने वाले कपिल की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कपिल अमेरिका में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

haryana man shot dead

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

अमेरिका में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई है, उसका नाम कपिल है और वह कैलिफोर्निया सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि कपिल ने एक शख्स को खुले में पेशाब करने से रोका था। इतनी सी बात पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

26 साल का कपिल 2022 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था। वह अपने घर में कमाने वाला इकलौता था। कपिल हरियाणा के जिंद जिले का रहने वाला था।

 

कपिल की हत्या से पहले जुलाई में हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले संदीप की भी अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संदीप भी डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था।

 

यह भी पढ़ें-- भारत पर टैरिफ और बढ़ेगा? ट्रंप ने क्यों कहा- 'हां, मैं तैयार हूं'

कपिल की हत्या क्यों?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल बराह कलां गांव का रहने वाला था। गांव के सरपंच सुरेश कुमार गौतम ने अखबार को बताया कि वह अमेरिका में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

 

उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान जब कपिल ने एक शख्स को खुले में पेशाब करने से रोका तो उसने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि मौके पर ही कपिल की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें-- 'भारत टैरिफ पर सॉरी बोलेगा,' ट्रंप के मंत्री हावर्ड लुटनिक का दावा

2022 में गया था अमेरिका

किसान परिवार से आने वाला कपिल घर में इकलौता कमाने वाला था। सरपंच ने बताया कि वह 2022 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था। इसके लिए उसके परिवार ने 45 लाख रुपये खर्च किए थे।

 

अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के इल्जाम में कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में कानूनी कार्यवाही पूरी कर उसे छोड़ दिया गया था। इसके बाद कपिल वहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा।

 

कपिल की मौत की जानकारी अमेरिका में रहने वाले एक रिश्तेदार ने परिवार को दी। कपिल की दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो गई है।

 

यह भी पढ़ें-- 'मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा', ट्रंप के बयान पर क्या बोले PM मोदी?

जुलाई में संदीप की हो गई थी हत्या

इसी साल जुलाई में हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले संदीप सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हथलाना गांव का रहने वाला संदीप 2016 में डंकी रूट से अमेरिका गया था। वहां जाकर कैलिफोर्निया में उसने ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया। कैलिफोर्निया में संदीप और उसका बड़ा भाई ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे। संदीप को अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल गया था।

 

जुलाई में जब संदीप खाना लाने के लिए घर से बाहर निकला तो कुछ लोगों ने आकर उसे गोली मार दी। मौके पर ही संदीप की मौत हो गई थी। हालांकि, हत्या की वजह सामने नहीं आई। संदीप दो दिन बाद ही भारत लौटने वाला था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap