logo

ट्रेंडिंग:

US में महिला का मर्डर, पुलिस बोली- हत्या कर भारत भागा एक्स-बॉयफ्रेंड

कोलंबिया में एक 27 साल की लड़की का शव उसके एक्स-बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतिका का एक्स-बॉयफ्रेंड उसकी हत्या कर उसी दिन भारत फरार हो गया था।

Columbia Murder

कोलंबिया में हत्या, Photo Credit- CBS News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के कोलंबिया शहर में 27 वर्षीय भारतीय महिला का शव उसके एक्स-बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से बरामद हुआ हैअधिकारियों के मुताबिक, मृतका के शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए हैंमहिला कुछ दिनों से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थीपुलिस ने हत्या के शक में उसके एक्स-बॉयफ्रेंड के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया है

 

हावर्ड काउंटी पुलिस ने 4 जनवरी को बताया कि एलिकॉट सिटी की रहने वाली निकिता गोडिशाला की हत्या के मामले में 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट और सेकंड डिग्री मर्डर के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया हैचूंकि निकिता का शव अर्जुन के ही फ्लैट से मिला है, इसलिए पुलिस को शक है कि हत्या उसी ने की है

 

यह भी पढ़ें- कैसे सरकारें गिराता है अमेरिका, वेनेजुएला से क्या सीख सकती दुनिया?

पुलिस की जानकारी

पुलिस के अनुसार, अर्जुन शर्मा ही वह व्यक्ति था जिसने सबसे पहले निकिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थीउसने बताया था कि उसने निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर को ट्विन रिवर्स रोड के 10100 ब्लॉक में स्थित अपने अपार्टमेंट में देखा थाजांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिकायत दर्ज कराने के दिन ही अर्जुन अमेरिका छोड़कर भारत चला गया था

 

पुलिस का कहना है कि हत्या 31 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे के तुरंत बाद की गईइसके बाद अर्जुन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और देश छोड़कर चला गया

इंटरपोल की मदद

हावर्ड काउंटी पुलिस ने कहा कि वे शर्मा को पकड़ने के लिए फेडरल और इंटरनेशनल अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैंहॉफमैन ने कहा, 'यू.एस. अटॉर्नी का ऑफिस इंटरपोल के साथ काम करता है, जो एक इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन है और वे आखिरकार एक 'रेड नोटिस' जारी करेंगे - जो असल में एक इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट होता है।'

 

आगे उन्होंने कहा, 'वहां से, यह उन सभी देशों में जाएगा जो इंटरपोल के साथ काम करते हैं जो भारत सहित लगभग 200 देश हैं ताकि भारतीय अधिकारियों को जानकारी मिल सकेवे उसे ट्रैक करना शुरू करेंगे और उम्मीद है कि उसे गिरफ्तार कर लेंगेवहां से, प्रोसेस में काफी समय लग सकता है और उम्मीद है कि उसे प्रत्यर्पित किया जा सकेगा।'

 

 

यह भी पढ़ें-'हमारे हिसाब से नहीं चलीं तो...', ट्रंप ने अब डेल्सी रोड्रिग्ज को दी धमकी

 

शव की हालत

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अर्जुन के अपार्टमेंट के लिए सर्च वारंट हासिल किया। तलाशी के दौरान फ्लैट के अंदर से निकिता का शव बरामद हुआ, जिस पर चाकू से किए गए हमलों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और मामले की जांच जारी है।

 

भारतीय दूतावास ने बताया है कि वह निकिता के परिवार के संपर्क में है और सभी संबंधित काउंसलर इस मामले में हरसंभव सहायता कर रहे हैं। अधिकारियों ने लिखा, 'दूतावास निकिता गोडिशला के परिवार के संपर्क में है और हर संभव कांसुलर सहायता दे रहा है' आगे कहा, 'दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ भी इस मामले पर नजर रख रहा है'

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap