4 जुलाई का दिन हर साल अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल भी 4 जुलाई को अमेरिका ने अपना 249वां, स्वतंत्रता दिवस मनाया लेकिन उत्सव बहुत फीका था। लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कोई उत्साह नहीं था। कई जगहों पर आयोजनों को रद्द कर दिया गया। आयोजन फीका होने का मुख्य कारण ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीति और मेडिकेयर में कटौती को बताया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि लोग आव्रजन नीतियों से डरे हुए हैं और नस्लीय आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जिस कारण डर से लोग उत्सव में शामिल नहीं हुए हैं।
जब से डोनालड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं तब से उनकी कई नीतियों को लेकर लोग काफी नाराज हैं। कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में स्वतंत्रता दिवस का जश्न हर साल की तरह नहीं रहा। दक्षिणी कैलिफओर्निया के कई समुदायों में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को पहले की तुलना में छोटा कर दिया गया। कई जगहों पर तो समारोह पूरी तरह से कैंसिल ही कर दिया गया। लॉस एंजिल्स के एल सेरेनो में इस साल स्वतंत्रता दिवस परेड ही नहीं हुई क्योंकि परेड में हिस्सा लेने वाले लोगों में से ज्यादातर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें-- जिस बिल पर मस्क से हुई लड़ाई, वह पास; ट्रंप बोले- गोल्डन एज शुरू होगा
प्रदर्शनों के बीच फीका पड़ा उत्सव
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के फैसलों के खिलाफ कई लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह फीका पड़ गया। आयोजकों में से एक जेनी गुएरेरो ने कहा, 'लोग देशभक्ति में विश्वास रखते हैं लेकिन वह डर रहे हैं।'
उन्होंने बताया कि लोगों को जातीय और नसलीय आधार पर निशाना बनाए जाने का डर है और इसी डर के कारण लोग उत्सव में शामिल नहीं हुए। कई जगहों पर आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द कर दिए और कई जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही विरोध देखने को मिला। राष्ट्रपति की नीतियों के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। आव्रजन नीति और मेडिकेयर में कटौती के कारण मुख्य रूप से प्रदर्शन हो रहा है।
लोगों ने क्या कहा?
इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई जगह लोगों ने विरोध रैली का आयोजन किया। 4 जुलाई को विरोध प्रदर्शन के लिए जारी किए गए एक पोस्टर में लिखा, 'यह फासीवादी शासन लाखों लोगों की स्वास्थ्य सेवा को छीन रहा है। यह प्रशासन हमारे अप्रवासी भाई-बहनों को आतंकित करने, उनका शिकार करने, उन्हें बंद करने, गायब करने, बाहर निकालने के लिए अरबों डॉलर जोड़ता है। अब यह नहीं चलेगा और अब ट्रंप के जाने का समय आ गया है।' इस पोस्टर पर विरोध प्रदर्शन के लिए लोगान सर्कल पर 4 जुलाई दोपहर 2 बजे इकट्ठा होने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें-- 'बूढ़ी गाड़ियों' पर बैन से किसे नफा, किसे नुकसान? सारा गणित समझिए
4 जुलाई को क्यों मनाया जाता है जश्न?
4 जुलाई 1776 को 13 ब्रिटिश कॉलोनियों ने खुद को ब्रिटेन से पूरी तरह से आजाद घोषित किया था। 1776 से पहले अमेरिका के पूर्वी तट पर स्थित 13 कॉलोनी ब्रिटेन के अधीन थे। इन कॉलोनियों की अपनी स्थानीय सरकारें थी लेकिन अंतिम निर्णय ब्रिटिश संसद और राजा ही लेते थे। 4 जून को स्वतंत्रता का ऐलान होने का जश्न मनाया जाता है। अमेरिका में 4 जुलाई के दिन परंपरागत रूप से पटाखों, परेड, म्यूजिक प्रोग्राम, डिनर का आयोजन होता है। अमेरिका में इस दिन छुट्टी रहती है और सड़कों पर लोग जश्न मनाते हैं लेकिन इस बार का जश्न ट्रंप प्रशासन की नीतियों के कारण पहले जैसा नहीं रहा।