रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह का दांव आर्थिक रूप से उल्टा पड़ सकता है। राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी कहा कि भारत और चीन स्वाभिमानी देश हैं और वे कभी नहीं झुकेंगे।
पुतिन ने कहा कि अगर रूस के साझेदारों पर टैरिफ बढ़ाया जाता है तो इससे दुनियाभर में कीमतें बढ़ेंगी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरें ऊंची रखने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'भारत और चीन खुद को अपमानित नहीं होने देंगे।'
यह पहली बार नहीं है जब टैरिफ को लेकर रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी हो। इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी कहा था कि भारत और चीन को धमकाने से कुछ नहीं होगा।
यह भी पढ़ें-- अमेरिका से यूक्रेन ने कौन सी मिसाइल मांगी? जिसे रूस ने रेडलाइन कह दिया
भारत को लेकर क्या बोले पुतिन?
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाया है और रूस से तेल न खरीदने को कहा है। इस पर पुतिन ने कहा, 'अगर भारत हमसे तेल खरीदना बंद करता है तो उसे नुकसान होगा। लेकिन मेरा विश्वास कीजिए भारत जैसे देश के लोग राजनीतिक नेतृत्व के फैसलों पर बारीकी से नजर रखते हैं और वे कभी किसी के सामने खुद को अपमानित नहीं होने देंगे।'
पुतिन ने आगे कहा कि उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कदम कभी नहीं उठाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं। वह खुद भी इस तरह का कदम कभी नहीं उठाएंगे।'
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका खुद रूस से एनरिच्ड यूरेनियम खरीदता लेकिन दूसरे देशों को रूसी एनर्जी प्रोडक्ट खरीदने से रोकता है।
यह भी पढ़ें-- 12 मरे, फोन-इंटरनेट बंद; ऐसा क्या हुआ कि हिंसा की आग में जल उठा PoK?
भारत के साथ खुलकर आए पुतिन
पुतिन इस साल दिसंबर में भारत आएंगे। अमेरिकी टैरिफ को लेकर पुतिन खुलकर भारत के साथ आ गए हैं। उन्होंने अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारत को होने वाले घाटे को कम करने के उपाय करने को कहा है।
पुतिन ने कहा, 'अमेरिका के टैरिफ के कारण भारत को होने वाले नुकसान की भरपाई रूस से कच्चे तेल के आयात से हो जाएगी।'
उन्होंने कहा कि व्यापार असंतुलन को दूर करने के लिए रूस, भारत से ज्यादा से ज्यादा कृषि उत्पाद और दवाइयां खरीद सकता है। उन्होंने कहा, 'भारत से ज्यादा कृषि उत्पाद खरीदे जा सकते हैं। फार्मा को लेकर भी हमारी ओर से कुछ कदम उठाए जा सकते हैं।'
यह भी पढ़ें-- स्वास्थ्य मंत्री को आई छींक, ट्रंप ने तुरंत मांग ली कोरोना की दवा
अमेरिका ने 50% लगाया है टैरिफ
रूस से सस्ते तेल खरीद का हवाला देते हुए ट्रंप ने भारत पर पहले 25% टैरिफ लगाया था जो 7 अगस्त को लागू हो गया था। इसके बाद उन्होंने 25% टैरिफ और बढ़ा दिया था। इस तरह से कुल 50% टैरिफ बढ़ाया जा चुका है।
ट्रंप का कहना है कि रूस से तेल खरीदकर भारत उसकी यूक्रेन में जंग लड़ने में मदद कर रहा है। ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि रूस से सस्ता तेल खरीदकर भारत इसे दूसरे देशों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है।
ट्रंप के टैरिफ पर बयान जारी करते हुए भारत ने कहा था कि कई देश रूस के साथ कारोबार कर रहे हैं, फिर भी भारत को निशाना बनाना अनुचित और गैर-वाजिब है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम 140 करोड़ लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए हर जरूरी कदम उठाएंगे।