logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप ने विदेशी ट्रकों पर लगाया 25% टैरिफ, 1 नवंबर से लागू होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब विदेश से आने वाले ट्रकों पर भी 25 पर्सेंट टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। अगले महीने से यह फैसला लागू कर दिया जाएगा।

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप, Photo Credit- AI Generated Image

डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुनकर आए हैं, तब से ही भारी टैरिफ लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यूएस में जितनी भी आर्थिक परेशानियां है वह सब टैरिफ लगाने से ठीक हो जाएगी। अब फिर से ट्रंप ने एक नया टैरिफ लगाया है। उन्होंने अपने व्यापार एजेंडे को और मजबूत करते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ विदेश से आने वाले मीडियम साइज और बड़े साइज के ट्रकों पर लगेगा। ट्रकों पर यह टैरिफ 1 नवंबर 2025 से लागू हो जाएगा।

 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, '1 नवंबर 2025 से अन्य देशों से संयुक्त राज्य अमेरिका आने वाले सभी मीडियम और हैवी साइज ट्रकों पर 25 फीसदी की दर से टैरिफ लगाया जाएगा। इस मामले पर ध्यान के लिए धन्यवाद।' ट्रंप ने पहले ही संकेत दिया था कि 1 अक्टूबर से भारी ट्रकों पर नए शुल्क लगाया जाएगा पर बाद में इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई थी। यह नई घोषणा घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- 'अपने लोगों पर बम गिराता है', UN के मंच से भारत की PAK को फटकार

क्यों लिया गया फैसला? 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 25% टैरिफ ट्रंप के घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। यह व्यापार उपायों के विस्तार का हिस्सा हैं। यह फैसला अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने व्यापार विस्तार अधिनियम की धारा 232 के तहत शुरू की गई जांच के बाद लिया गया है। यह सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी माने जाने वाले सामानों पर आयात टैक्स लगाने की इजाजत देता है। इस जांच का हिस्सा 10,000 पाउंड से अधिक वजन वाले मध्यम और भारी ट्रकों तक ही सीमित थी। ट्रंप ने फैसला लेने पर कहा था कि इन भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ अमेरिकी ट्रक बनाने वाली कंपनी जैसे पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइटर को सुरक्षा देगा।

 

ट्रंप ने इस पर तब लिखा था, 'हमारे भारी ट्रक निर्माताओं को बाहरी मुकाबले से बचाने के लिए, मैं 25% टैरिफ लगाऊंगा।' उन्होंने इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ट्रक ड्राइवर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी बताया था।

 

यह भी पढ़ें-इम्यून टॉलरेंस के लिए मिला मेडिसिन का नोबेल, कैंसर के इलाज में मददगार
 

ट्रंप का टैरिफ बम

डोनाल्ड ट्रंप ने कई सेक्टर में टैरिफ लगाने की शुरुआत की है। अब तक लकड़ी से लेकर टिंबर और किचन कैबिनेट्स जैसी चीजों पर टैरिफ लगा चुके हैं। ट्रंप ने विदेशी दवाओं यानी फार्मास्युटिकल्स पर 100% टैरिफ का ऐलान किया। बाथरूम वैनिटी पर  50% , अपहोल्स्ट्री फर्नीचर पर 30% और ऑटो पार्ट्स पर 25% का टैरिफ लगाया है। ये सभी शुल्क अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। अमेरिका ने चीन और भारत पर भारी टैरिफ लगा रखा है। चीन से आयातित अधिकांश सामानों पर 60-100% टैरिफ और भारत से आने वाली चीजों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap