अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 185 देशों पर 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लगा दिया है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। हालांकि, यह पूरी तरह से रेसिप्रोकल टैरिफ नहीं हैं। ट्रंप ने बताया कि बाकी देश हमसे जितना टैरिफ ले रहे हैं, हम उनसे आधा टैरिफ वसूलेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि भारत अभी अमेरिका से 52% टैरिफ वसूलता है, इसलिए अमेरिका ने उस पर 26% टैरिफ लगाया है। चीन पर 34%, यूरोपियन यूनियन पर 20% और जापान पर 24% टैरिफ लगाया गया है।
अपना संबोधन शुरू करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मेरे प्यारे अमेरिकियों, यह लिबरेशन डे है, जिसका लंबे समय से इंतजार था। 2 अप्रैल 2025 को हमेशा उस दिन के रूप में याद किया जाएगा, जिस दिन अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना शुरू किया।'
यह भी पढ़ें-- 2 अप्रैल को 'टैरिफ अटैक' करेंगे ट्रंप, भारत-US के बिजनेस का क्या होगा?

भारत पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना 'अच्छा दोस्त' बताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 'वे हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे हैं।'
ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका से गए हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप मेरे दोस्त हैं लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, भारत हमसे 52% टैरिफ लेता है, इसलिए हम उनसे इसका आधा 26% टैरिफ लेंगे।

सभी आयात पर 10% बेसलाइन टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि आप पर कोई टैरिफ न लगे तो आपको अपने उत्पाद अमेरिका में बनाने होंगे। वरना, विदेशी उत्पादों को अमेरिकी बाजार तक पहुंचने के लिए टैरिफ देना ही होगा।'
ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका आने वाले सभी सामान पर 10% बेसलाइन टैरिफ लगेगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने व्हाइट हाउस के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ट्रंप ने जिन नए टैरिफ का ऐलान किया है, वह 9 अप्रैल की रात 12.01 बजे से लागू होंगे। वहीं, बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल की रात 12.01 बजे से ही लागू हो जाएगा।

बाकी देशों पर कितना टैरिफ?
ट्रंप ने दुनियाभर के 185 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। टैरिफ की यह दर 10% से 49% के बीच है। करीब 60 देश ऐसे हैं, जिनपर अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाले टैरिफ का आधा टैरिफ लगाया है।
भारत के अलावा ट्रंप ने चीन पर 34%, वियतनाम पर 46%, साउथ कोरिया पर 25%, कंबोडिया पर 49%, यूके पर 10%, बांग्लादेश पर 37%, पाकिस्तान पर 29%, श्रीलंका पर 44% और इजरायल पर 17% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने के बाद ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप आज का दिन याद रखेंगे।' उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जनता उनकी आर्थिक नीतियों पर नजर डालेगी तो पता चलेगा कि वह सही थे। भाषण देने के बाद ट्रंप ने टैरिफ से जुड़े दो एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन भी किए। उन्होंने कहा कि उनकी रेसिप्रोकल टैरिफ की दरें और ज्यादा भी हो सकती थीं।