अमेरिका के डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर ने संसद में अब तक के इतिहास का सबसे लंबा भाषण दिया है। सीनेटर कोरी बुकर ने यह भाषण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दिया है। उन्होंने 24 घंटे 20 मिनट से भी ज्यादा लंबा भाषण दिया है। इस दौरान कोरी पूरे वक्त खड़े भी रहे।
कोरी बुकर न्यू जर्सी से सीनेटर हैं। उन्होंने सीनेट के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया है। इससे पहले 1957 में सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड ने 24 घंटे 18 मिनट का भाषण दिया था।
यह भी पढ़ें-- लेफ्ट vs राइट की लड़ाई और नया मुल्क, कहानी चीन और ताइवान की दुश्मनी की
इतने लंबे भाषण में क्या बोले बुकर?
इतने लंबे भाषण में कोरी बुकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर कई हमले किए। उन्होंने ट्रंप को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताया। कोरी ने अपने भाषण में फंडिंग में कटौती, कर्मचारियों की छंटनी, हेल्थकेयर प्रोग्राम समेत कई नीतियों को बदलने के लिए ट्रंप की आलोचना की और इसे अमेरिका के लिए 'संकट' बताया।
'हम चुप नहीं रह सकते'
कोरी बुकर ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'मैं थोड़ा थका हुआ हो सकता हूं लेकिन हम अब चुप नहीं रह सकते। मेरा मानना है कि इतिहास दिखाएगा कि हम इस पल का सामना करने के लिए उठ खड़े हुए। यह दिखाएगा कि जब हमारे राष्ट्रपति ने झूठ और डर फैलाने का विकल्प चुना तो हमने साथ काम करने का विकल्प चुना।'
यह भी पढ़ें-- 2 अप्रैल को 'टैरिफ अटैक' करेंगे ट्रंप, भारत-US के बिजनेस का क्या होगा?
'ट्रंप ने बहुत नुकसान पहुंचाया है'
55 साल के कोरी बुकर ने भाषण के दौरान ट्रंप पर बड़े हमले किए। उन्होंने कहा, 'हमारे देश में यह सामान्य समय नहीं है। अमेरिकी नागरिकों और अमेरिकी लोकतंत्र पर गंभीर खतरा है और हम सभी को उनके खिलाफ खड़े होने की पहले से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए।'
कोरी बुकर ने कहा, 'सिर्फ 71 दिनों में ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों की सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और हमारे लोकतंत्र की नींव को बहुत नुकसान पहुंचाया है।'