वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिका की गिरफ्त में हैं। उनकी गैरमौजूदगी में उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति का पदभार संभालना चाहिए। वेनेज़ुएला की हाई कोर्ट ने भी निर्देश दिया है कि डेल्सी रोड्रिग्ज को यह जिम्मेदारी सौंपना प्रशासनिक जरूरत है। वेनेजुएला की रक्षा के लिए यह जरूरी है।
वेनेजुएला के हालात पर सुप्रीम कोर्ट की नजर है। कोर्ट, अब राजनेताओं के साथ मिलकर मौजूदा हालात पर चर्चा करना चाहती है। निकोलस मादुरो, अमेरिकी गिरफ्त में है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अब वह, वेनेजुएला की सरकार चलाएंगे, वहां नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे।
डेल्सी रोड्रिगेज वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति हैं। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि वह अमेरिका के साथ मिलकर वेनेजुएला की व्यवस्था संभालेंगे, दूसरी तरफ डेल्सी रोड्रिगेज ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि निकोलस मादुरो ही वेनेजुएला के एकमात्र राष्ट्रपति हैं। उन्होंने अमेरिका से मादुरो और उनकी पत्नी के जीवित होने का सबूत मांगा है। रोड्रिगेज ने अमेरिकी कार्रवाई को गैरकानूनी बताया।
यह भी पढ़ें: ड्रग, आतंक बहाना, निगाहें तेल पर, वेनेजुएला में ट्रंप के तांडव की इनसाइड स्टोरी
अभी नियंत्रण डेल्सी रेड्रिग्ज के पास है, वह कौन हैं, उनके सामने क्या चुनौतियां हैं, आइए समझते हैं-
कौन हैं डेल्सी रोड्रिगेज?
डेल्सी रोड्रिगेज 56 साल की हैं। उनका जन्म 18 मई 1969 को काराकास में हुआ था। उनके पिता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिगेज एक वामपंथी गुरिल्ला लड़ाके थे, जिन्होंने 1970 के दशक में सोशलिस्ट लीग पार्टी बनाई थी। व वकील हैं और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ वेनेजुएला से पढ़ी हैं।
वेनेजुएला की राजनीति में वह तेजी से सत्ता के शीर्ष पद तक पहुंची हैं। साल2013-2014 में वह संचार मंत्री रहीं, 2014-2017 तक उन्हें विदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। साल 2017 में वह प्रो-गवर्नमेंट असेंबली की प्रमुख बनीं। यह वही विभाग है, जिसने निकोल मादुरो के अधिकार बढ़ाए।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला पर अमेरिका का 'कब्जा', ट्रंप बोले- हम ही चलाएंगे वहां का शासन
निकोलस मादुरे की रही हैं करीबी
जून 2018 से वह वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति हैं। निकोलस मादुरो उन्हें 'बहादुर और क्रांतिकारी महिला' कहते हैं और अपनी सरकार की मजबूत रक्षक मानते हैं। 2024 में उन्हें तेल मंत्रालय भी दिया गया। वह अर्थव्यवस्था और पेट्रोलियम विभाग की अहम जिम्मेदारी संभालती हैं।
डेल्सी रोड्रिगेज अपने भाई जॉर्ज रोड्रिगेज के साथ मिलकर काम करती हैं। वह नेशनल असेंबली के प्रमुख हैं। वह मादुरो की सोशलिस्ट सरकार की कट्टर समर्थक हैं। अब निकोलसमादुरो के पकड़े जाने के बाद संविधान के अनुसार उपराष्ट्रपति को अंतरिम अधिकार मिल सकते हैं, लेकिन स्थिति अभी अस्पष्ट है। दुनिया भर में इस घटना पर चिंता जताई जा रही है।