logo

ट्रेंडिंग:

नेस्ले के बेबी प्रोडक्ट्स में मिला खतरनाक टॉक्सिन, क्या भारत में भी खतरा?

नेस्ले के बेबी प्रोडक्ट्स में टॉक्सिन पदार्थ होने की आशंका होने के चलते मार्केट से वापस मंगवाया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

nestle

नेस्ले, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले दुनियाभर के कई देशों से अपने बेबी प्रोडक्ट्स को वापस मंगवा रही है। इन प्रोडक्ट में सेर्यूलाइड नामक खतरनाक टॉक्सिन मिला है। इस टॉक्सिन की वजह से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि अभी तक किसी बच्चे के बीमार होने की खबर सामने नहीं आई है। कंपनी ने पेरेंट्स को सलाह दी है कि SMA, BEBA और NAN बेबी फॉर्मूला का इस्तेमाल न करें। सावधानी के तौर पर कंपनी ने यह एहतियाती कदम उठाया है। 

 

बता दें कि नेस्ले के 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। कंपनी ने कई यूरोपीय देशों से बच्चों के दूध के प्रोडक्ट्स के कुछ चुनिंदा बैचों को वापस मंगवाया है। 

 

यह भी पढ़ें- क्या घंटों ऑफिस में बैठने से मां बनना मुश्किल हो सकता है? डॉक्टर ने बताया

क्या होता है सेर्यूलाइड?

सेर्यूलाइड एक खतरनाक टॉक्सिन है जो बैक्टीरिया बैसिलस सेरियस से बनता है। जब स्टार्च वाले खाने को ज्यादा देर तक रूम टेंपरेचर पर छोड़ दिया जाता है तो ये बैक्टीरिया जहर बनाने लगते हैं। इसकी वजह से बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और मतली की समस्याएं हो सकती हैं। इस बैक्टीरिया पर गर्मी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। अगर खाने में ये टॉक्सिन बन गया तो उसे उबालने, पकाने या माइक्रोवेव करने से भी यह खत्म नहीं किया जा सकता है। यह डराने वाली बात है।

कैसे सामने आई समस्या?

नेस्ले के एक बड़े सप्लायर से मिले एक इंग्रीडिएंट (arachidonic acid oil) में गुणवत्ता से जुड़ी समस्या पाई गई। इसके बाद नेस्ले ने इस्तेमाल किए गए सभी संबंधित तेलों की जांच शुरू की और प्रभावित हो सकने वाले उत्पादों को रिकॉल कर लिया।

 

यह भी पढ़ें- शीतलहर से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें? नोट कर लें हर बात

 

अभी तक कम से कम 37 देशों ने चेतावनी जारी की है जिनमें यूरोप के ज्यादातर देश शामिल है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी नेस्ले के कुछ बेबी फॉर्मूला को वापस मंगाए हैं लेकिन यूएई के ड्रग रेगुलेटर को किसी तरह की कोई बीमारी की रिपोर्ट नहीं मिली है। कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कुछ बैचों के इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है।

क्या भारत में भी खतरा?

नेस्ले ने कंफर्म करके बताया कि हाल ही में वैश्विक स्तर पर मंगाए गए किसी भी उत्पाद का न को भारत में अयात किया है न ही ब्रिकी हुई है क्योंकि सभी प्रोडक्ट्स भारत में ही स्थानीय रूप से  बनते हैं। कंपनी ने एएनाई से कहा, 'नेस्ले इंडिया उन किसी भी प्रभावित उत्पादों या बैचों का आयात या बिक्री नहीं करती है जिन्हें वापस लिया गया है या रिकॉल किया गया है। हमने इन उत्पादों की पूरी तरह से जांच की है और यह पुष्टि कर सकते हैं कि वे एफएसएसएआई (FSSAI) और लागू सभी नियमों का पालन करते हैं।'

 

 

Related Topic:#Health

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap