logo

ट्रेंडिंग:

अंकिता भंडारी केस: अचानक BJP नेता दुष्यंत कुमार गौतम क्यों चर्चा में आ गए?

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ कथित वीडियो-ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।

ankita bhandari

अंकिता भंडारी और बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम। (Photo Credit: PTI/AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस से अब बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम चर्चा में आ गए हैं। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वालीं उर्मिला सनावर के कुछ कथित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद दुष्यंत कुमार चर्चा में आ गए हैं। दुष्यंत कुमार ने उत्तराखंड सरकार को चिट्ठी लिखकर सोशल मीडिया से इन ऑडियो-वीडियो को तुरंत हटाने की मांग की है। उनका दावा है कि यह कथित ऑडियो-वीडियो उनकी छवी खराब करने के मकसद से फैलाए जा रहे हैं।

 

दुष्यंत कुमार गौतम बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के प्रभारी हैं। उन्होंने इसी साल दिल्ली में करोल बाग सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे। वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

 

अब अंकिता भंडारी केस में दुष्यंत कुमार गौतम का नाम जोड़ा जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज चैनलों को ये ऑडियो-वीडियो हटाने का निर्देश दें।

 

इससे पहले गुरुवार को शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की शिकायत पर उत्तराखंड पुलिस ने सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

 

यह भी पढ़ें-- खूनी खेल, आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज, मस्जिद से पत्थर हटाने पर सुलग उठा जयपुर

क्या है पूरा मामला?

अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक 'VIP' को लेकर उर्मिला सनावर के वीडियो और सुरेश राठौर के साथ कथित ऑडियो बातचीत वायरल हुई। वीडियो में उर्मिला ने आरोप लगाया कि 'गट्टू' नाम का एक व्यक्ति अंकिता भंडारी की हत्या में शामिल था। एक कथित ऑडियो बातचीत में ही दुष्यंत गौतम का नाम सामने आया है।

 

यह कथित ऑडियो-वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भी हमलावर हो गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना ने कहा, 'उर्मिला सनावर ने आरोप लगाया है कि VIP गट्टू और बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता अंकिता के साथ गलत काम करना चाहते थे, जिसके कारण उसकी हत्या हुई। नए खुलासों को देखते हुए इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या रिटायर्ड जज की देखरेख में CBI से करवाई जानी चाहिए।'

 

कांग्रेस ने मांग की है कि इस पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए। सूर्यकांत धसमाना ने कहा, 'हमारी मांग है कि VIP के नाम का खुलासा किया जाए और अंकिता के असली गुनहेगारों को सजा दी जाए।'

 

बीजेपी दावा कर रही है कि जो महिला आरोप लगा रही है, वह संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रही है। वहीं, बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने वायरल ऑडियो-वीडियो को AI जेनरेटेड बताया है।

 

यह भी पढ़ें-- 'रामदेव के नकली तेल से निकल रहे मुंहासे...', वायरल हो गई बृजभूषण की नसीहत

कौन है यह उर्मिला सनावर?

उर्मिला सनावर ने खुद को सुरेश राठौर की पत्नी बताया है। सुरेश राठौर हरिद्वार के ज्वालापुर से विधायक रह चुके हैं। उर्मिला के पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें उन्होंने सुरेश राठौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

 

इस बीच, सुरेश राठौर ने दावा किया है कि AI का इस्तेमाल करके उनकी आवाज के ऑडियो जानबूझकर उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि खराब करने के इरादे से वायरल किए गए हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।

 

राठौर ने कहा, 'पिछले दो दिनों से मेरा एक AI-जेनरेटेड ऑडियो क्लिप सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें हमारी बेटी अंकिता भंडारी के बारे में बीजेपी नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, और राष्ट्रीय और राज्य नेताओं के नाम लिए जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि पुलिस को उर्मिला सनावर का मोबाइल फोन जब्त करना चाहिए, जो एक वीडियो में खुद को उनकी पत्नी बताती है, और तकनीकी और फोरेंसिक जांच करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि उर्मिला लंबे समय से उनके परिवार पर पर्सनल आरोप लगाकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-- जेल गए, केस चला और मिल गई जमानत, नेताओं के केस का अपडेट क्या है?

दुष्यंत गौतम का क्या है कहना?

कथित वीडियो-ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने उत्तराखंड सरकार के गृह सचिव शैलेश बगोली को चिट्ठी लिखी है।

 

इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज चैनलों से ऐसे ऑडियो-वीडियो को हटाने का आदेश देने की मांग की।

 

उन्होंने उन सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों की एक लिस्ट भी सौंपी, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने उनकी इज्जत खराब करने और नुकसान पहुंचाने के इरादे से उनके खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'हाल ही में मुझे पता चला है कि एक आपराधिक साजिश के तहत कुछ बेईमान आपराधिक तत्वों ने एक फर्जी और मनगढ़ंत ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाई है और इसे आगे बढ़ाने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं।'

क्या है अंकिता भंडारी केस?

19 साल की अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर मे एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। 2002 में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने अंकिता की हत्या कर दी थी। तीनों को अदालत ने उम्रकैद कीसजा सुनाई है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap