logo

ट्रेंडिंग:

कनाडा में 400KG सोना लूटने वाला भारत में! ED पहुंची; समझें पूरा मामला

कनाडा में 400 किलो सोना और 25 लाख डॉलर की करंसी लूटने के आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर के घर ED की टीम पहुंच गई है। ED की टीम पनेसर से पूछताछ भी कर रही है।

AI Generated Image

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

कनाडा में 'सबसे बड़ी लूट' को अंजाम देने वाले सिमरन प्रीत पनेसर के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है। सिमरन प्रीत भारत में है और ED की एक टीम उससे पूछताछ भी कर रही है। पनेसर पर कनाडा में 2.25 करोड़ डॉलर (करीब 195 करोड़ रुपये) का सोना लूटने का आरोप है। कनाडा में पनेसर के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। भारत में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।


जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ED की एक टीम पंजाब के मोहाली में सेक्टर 79 स्थित पनेसर के घर पर पहुंची और उससे पूछताछ कर रही है। 

कनाडा में वांटेड है पनेसर

कनाडा में गोल्ड की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने के मामले में पनेसर वांटेड है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 2(1)(RA) के तहत केस दर्ज किया है। ये धारा तब लगाई जाती है, जब कोई व्यक्ति विदेश में किसी अपराध को अंजाम देकर भारत में आता है। 

 

इंडियन एक्सप्रेस ने CBC न्यूज के साथ मिलकर इस लूट की रिपोर्ट की थी। दावा है कि पनेसर अपनी प्रीति के साथ किराये के एक मकान में रह रहा है। प्रीति मिस इंडिया-युगांडा रह चुकी हैं। हालांकि, अभी तक इस डकैती में प्रीति के शामिल होने के सबूत नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें-- टॉयलेट करने को मिलेंगे केवल 2 मिनट...इस कंपनी का अजीब रूल

कितनी बड़ी लूट?

17 अप्रैल 2023 को कनाडा के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कार्गो फ्लाइट से करीब 400 किलो सोने की 6,600 ईंटें आई थीं। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ डॉलर आंकी गई थी। सोने के साथ-साथ 25 लाख डॉलर की फॉरेन करंसी भी आई थी। इस सोने और करंसी को एयरपोर्ट के कार्गो कंपाउंड में रखा गया था। थोड़ी ही देर बाद यहां से सोना और करंसी गायब हो गईं। ये कार्गो फ्लाइट स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आई थी।

 

यह भी पढ़ें-- US का 425 बिलियन डॉलर गोल्ड गायब? एलन मस्क के सवाल से बढ़ा विवाद

ऐसे सामने आया पनेसर का नाम

कनाडा की पुलिस ने इसे कनाडाई इतिहास की सबसे बड़ी 'सोने की चोरी' बताया है। शुरुआत में पुलिस को सिमरन प्रीत पनेसर पर शक नहीं था। पनेसर ही पुलिस को पहले उस जगह ले गया था, जहां डकैती हुई। पुलिस को शक तब हुआ जब चोरी के बाद पनेसर कनाडा से चला गया। इस मामले में पुलिस ने पनेसर समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी के वक्त पनेसर एयर कनाडा में काम करता था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap