logo

ट्रेंडिंग:

ग्लोबल रेप्युटेशन रैंकिंग में भारत के 4 संस्थान शामिल, IISc टॉप पर

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रेप्युटेशन रैंकिंग 2025 में भारत के 4 संस्थान शामिल हैं। हालांकि, इन सभी की रैंकिंग में पहले की तुलना में गिरावट आई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड रेप्युटेशन रैंकिंग 2025 जारी हो गई है और चार भारतीय विश्वविद्यालयों ने इस सूची में जगह बनाई है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इन सभी की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है।

 

बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), जिसे 2023 में 101-125 रैंक मिली थी, अब 201-300 वाले बैंड में खिसक गया है। IISc के साथ इसी श्रेणी में IIT दिल्ली और IIT मद्रास भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल उच्च रैंक मिली थी। इस बीच, IIT बॉम्बे, जिसे 2023 में 151-175 रैंक मिली थी, पूरी तरह से सूची से बाहर हो गया है।

 

एक नए एंट्रेट शिक्षा 'ओ' अनुसंधान ने भी 201-300 बैंड में जगह बनाई है। SOA ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित एक निजी, डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी और इससे डिग्री देने वाले 9 स्कूल और संस्थान शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ेंः सवा लाख नौकरियां, 'MAA फंड' बनेगा... राजस्थान के बजट की 15 बड़ी बातें

कौन से भारतीय संस्थान शामिल?

 

- IISc बेंगलुरु: 2023 में 101-125 से 2025 में 201-300 पर आ गया


- IIT दिल्ली: 151-175 से 201-300 पर आ गया


- IIT मद्रास: 176-200 से 201-300 पर आ गया

- शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान: नया प्रवेशी, 201-300 बैंड में रैंक किया गया


- IIT बॉम्बे: अब सूची में नहीं है (2023 में 151-175 रैंक किया गया था)

हार्वर्ड फिर से शीर्ष पर

हार्वर्ड विश्वविद्यालय लगातार 14वें वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रेप्युटेश रैंकिंग 2025 में पहले स्थान पर बना हुआ है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिससे यह 2015 के बाद से ब्रिटेन का सर्वोच्च रैंक वाला संस्थान बन गया है।

 

रैंकिंग में अमेरिकी विश्वविद्यालयों का दबदबा बना हुआ है, जिसमें शीर्ष 10 में छह संस्थान शामिल हैं। चीन के शिन्हुआ यूनिवर्सिटी ने आठवें स्थान पर अपना स्थान बनाए रखा है, जबकि जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय ने 10वां स्थान हासिल किया है।

 

यह भी पढ़ेंः डिपोर्ट हुए पंजाबियों के अधूरे सपने...US जाने के लिए चुकाए 43 करोड़

ये हैं टॉप 10 यूनिवर्सिटी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी - अमेरिका


मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी -अमेरिका


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी- यूनाइटेड किंगडम


स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी- अमेरिका


यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज- यूनाइटेड कैंब्रिज


यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले - अमेरिका


प्रिंसटन यूनिवर्सिटी-  अमेरिका


शिंघुआ यूनिवर्सिटी- चीन


येल यूनिवर्सिटी- अमेरिका


यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो- जापान

रैंकिंग में नए देश

इस साल, मलेशिया और पोलैंड सहित दस नए देशों ने रैंकिंग में जगह बनाई है। उप-सहारा अफ्रीका ने भी 2022 से अनुपस्थित रहने के बाद फिर से जगह बना ली है।


रैंकिंग में गिरावट के बावजूद, भारतीय संस्थान सर्वाधिक अच्छे संस्थानों में बने हुए हैं। हालांकि, यह गिरावट भविष्य के संस्करणों में स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मजबूत अकादमिक शोध और वैश्विक आउटरीच की आवश्यकता को उजागर करती है।

 

यह भी पढ़ेंः क्या महायुति में सबकुछ ठीक नहीं? क्यों हो रही ऐसी चर्चाएं

Related Topic:#Education News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap