अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट करके सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपने ट्रुथ हैंडल पर लिखा है कि शायद अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। इसी बारे में जब भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से सवाल पूछा तो उन्होंने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप की यह प्रतिक्रिया चीन में हुई संघाई सहयोग संगठन (SCO) की मीटिंग के बाद सामने आई है। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।
इसी के बारे में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, 'फिलहाल, मैं इस मामले पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकता हूं।' उन्होंने पीटर नवारो को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया और उनकी ओर से किए जाने वाले दावों को गलत बताया है।
इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर आरोप लगाए थे कि वह अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव के बीच जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद SCO समिट में पहुंचे तो डोनाल्ड ट्रंप और चिढ़ गए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 50 पर्सेंट टैरिफ लगा दिया है, जिसके चलते भारत और अमेरिका की तनातनी और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- GST में होगा और सुधार! निर्मला सीतारमण ने किया 3.0 की तरफ इशारा
ट्रंप ने क्या लिखा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्रुथ पर एक पोस्ट लिखी। इस फोटो में व्लादिमीर पुतिन, शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी को देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ ट्रंप ने लिखा है, 'लगता है हमने भारत और रूस को गहरे और अंधेरे चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद करता हूं कि इन देशों का भविष्य साथ में काफी बेहतर होगा।'
टैरिफ पर क्या बोले थे ट्रंप?
टैरिफ विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'चीन हमें टैरिफ से मारता है, भारत हमें टैरिफ से मारता है, ब्राजील हमें टैरिफ से मारता है। मैं टैरिफ को उनसे बेहतर समझता हूं। मैं दुनिया के बाकी सभी इंसानों से बेहतर इसे समझता हूं। भारत सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश था और उन लोगों ने मुझे ऑफर दिया था कि कोई टैरिफ नहीं लगाएंगे। अगर मैं टैरिफ नहीं लगाता तो वे मुझे यह ऑफर कभी नहीं देते। इसलिए आपको टैरिफ झेलने ही होंगे।'
यह भी पढ़ें: जीएसटी रेट कम होने के बाद 10 लाख वाली कार कितने की मिलेगी?
पीटर नवारो पर भारत का जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार रहे पीटर नवारो इन दिनों भारत और अमेरिका के रिश्तों पर खूब बयानबाजी कर रहे हैं। इसके बारे में सवाल पूछे जाने पर रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम मिस्टर नवारो के गलत और भ्रम फैलाने वाले बयानों को देखा है और निश्चित ही हम उन्हें खारिज करते हैं। भारत और अमेरिका के रिश्ते हमारे लिए अहम है। वैश्विक स्तर पर दोनों देशों की व्यापक साझेदारी है। इस साझेदारी कई बार बदलाव और चुनौतियां देखी हैं। दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और हम आपसी रिश्तों को बेहतर करने के लिए समर्पित हैं।'