logo

ट्रेंडिंग:

लद्दाख DGP ने बताया सोनम वांगचुक के पाकिस्तान से कैसे हैं संबंध?

शनिवार को लद्दाख के डीजीपी एस.डी. सिंह जामवाल ने सोनम वांगचुक के पाकिस्तान के साथ कथित आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Ladakh DGP and Sonam Wangchuk

लद्दाख के डीजीपी और सोनम वांगचुक। Photo Credit- Social Media

लद्दाख में राज्य की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन हिंसक बुधवार हिंसक हो गया थाइस सिलसिले में सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया हैअब सोनम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनकी पाकिस्तान से कथित संबंधों की जांच की जा रही हैलद्दाख पुलिस ने इसको लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी

 

लद्दाख के डीजीपी एस.डी. सिंह जामवाल ने शनिवार को कहा कि सोनम वांगचुक के विरोध-प्रदर्शनों के वीडियो सीमा पार भेजने वाले एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट की पिछले महीने हुई गिरफ्तारी के संदर्भ में, पुलिस वांगचुक के पाकिस्तान से कथित संबंधों की जांच कर रही हैडीजीपी ने ने सोनम वांगचुक को बुधवार को हुई हिंसा का जिम्मेदार ठहरायादरअसल, लेह हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे

 

यह भी पढ़ें: पत्थर के टुकड़े, तमंचा, कारतूस; बरेली में पुलिस को क्या क्या मिला? 

जामवाल ने क्या बताया?

सोनम वांगचुक को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में लिया गया थाउन्हें राजस्थान के जोधपुर की एक जेल में भेजा गया हैजामवाल ने बताया, 'जांच में क्या पाया गया है, यह अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकताप्रक्रिया जारी हैअगर आप उनका यूट्यूब पर उपलब्ध प्रोफाइल और इतिहास देखें, तो उनके भाषण लोगों को उकसाने वाले प्रतीत होते हैं, क्योंकि उन्होंने अरब क्रांति और नेपाल, बांग्लादेश एवं श्रीलंका में हाल की अशांति का जिक्र किया था।'

 

 

उन्होंने कहा, 'वांगचुक का अपना एक एजेंडा थाउनके खिलाफ विदेशी चंदा और विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन की जांच जारी हैएक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट हमारी हिरासत में है, जो वांगचुक के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों के वीडियो सीमा पार भेज रहा था' डीजीपी ने सोनम वांगचुक की कुछ विदेश यात्राओं को संदिग्ध बताते हुए कहा, 'उन्होंने पाकिस्तान में पाकिस्तानी अखबार द डॉन के एक कार्यक्रम में भाग लिया और बांग्लादेश भी गए।'

 

यह भी पढ़ें: सीमांचल में ओवैसी की हुंकार, मुसलमानों का नेता क्यों नहीं हो सकता?

राज्य का दर्जा देने की मांग

बता दें कि सोनम वांगचुक, लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और केंद्रशासित प्रदेश को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर ‘लेह एपेक्स बॉडी’ और ‘करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस’ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे हैं।

आंदोलन को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश

डीजीपी जामवाल ने कहा कि सोनम वांगचुक ने आंदोलन के मंच को अपने नियंत्रण में लेने और केंद्र सरकार और लद्दाख के प्रतिनिधियों के बीच जारी संवाद को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लद्दाख के नेताओं को छह अक्टूबर को बातचीत के एक नए दौर के लिए आमंत्रित किया है। जामवाल ने बताया कि वांगचुक जानते थे कि दोनों पक्षों के बीच 25 सितंबर को एक अनौपचारिक बैठक होने वाली है, इसके बावजूद उन्होंने अपना अनशन जारी रखा।

जामवाल ने लगाए आरोप

जामवाल ने आरोप लगाया, 'अनौपचारिक बैठक से ठीक एक दिन पहले, भड़काऊ वीडियो और बयानों के जरिए शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई। इसी के चलते बुधवार को हिंसा हुई, जिसमें कई जानें गईं' उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता द्वारा बुधवार की हिंसा में विदेशी साजिश के बारे में दिए गए बयान पर जामवाल ने कहा कि गोली लगने से घायल तीन नेपाली नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और कुछ अन्य विदेशी नागरिकों की संलिप्तता भी सामने आई है।

 

उन्होंने बताया कि बुधवार की हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से कम से कम छह लोगों के हिंसा में शामिल होने का संदेह है। डीजीपी ने कहा, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मामले में मुख्य रूप से लोगों को उकसाने वाले वांगचुक को लद्दाख से बाहर की जेल में रखा गया है।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap