logo

ट्रेंडिंग:

असम से MP तक, क्रिसमस पर दक्षिणपंथी संगठनों ने कहां-कैसे मचाया उत्पात?

क्रिसमस पर देश के कई हिस्सों में दक्षिणपंथी संगठनों ने तोड़फोड़ और उत्पात मचाया। कहीं चर्च में जबरन घुस गए तो कहीं तोड़फोड़ की।

christmas

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

क्रिसमस के दिन देशभर में कई हिस्सों में तनातनी और हिंसा की खबरें सामने आईं। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और हिंसा की। कहीं चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तो कहीं क्रिसमस के लिए सजाए गए मॉल में तोड़फोड़ की गई। असम से लेकर मध्य प्रदेश तक कई ऐसी खबरें आईं, जिससे पता चलता है कि क्रिसमस के दिन देश में किस तरह का सांप्रदायिक तनाव बना रहा।

 

असम के नलबाड़ी शहर में एक स्कूल में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने घुसकर वहां क्रिसमस की सजावट को तोड़ दिया। इसी संगठन ने शहर की एक दुकान में बिक रहे क्रिसमस के सामान को भी नष्ट कर दिया था।

 

नलबाड़ी के एसएसपी बिबेकानंद दास ने बताया कि उन्हें इस घटना के संबंध में पानिगांव के सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल के अधिकारियों से शिकायत मिली है।

 

न्होंने बताया, 'स्कूल की घटना के साथ ही लोगों का वही ग्रुप नलबाड़ी शहर के एक बाजार में एक दुकान पर भी गया, जहां सांता कैप और मास्क जैसी चीजें बेची जा रही थीं और उन्हें जला दिया। ग्रुप में लगभग नौ लोग थे।'

 

यह भी पढ़ें-- जहां गुनाह था जिक्र, वहां भी मना मेरी क्रिसमस, दुनियाभर की तस्वीरें देखिए

स्कूल में घुसकर कैसे की तोड़फोड़? फादर ने बताया

जिस स्कूल में तोड़फोड़ की गई, वह बोंगईगांव डायोसीज के तहत आता है। इसके फादर जेम्स वडाकेयिल ने बताया कि उस वक्त स्कूल खाली था, क्योंकि सर्दियों की छुट्टियों के लिए स्कूल बंद है। इस स्कूल में लगभग एक हजार छात्र हैं और इसे 2010 में खोला गया था।

 

उन्होंने बताया, 'दोपहर करीब 3 बजे, कुछ लोग प्रिंसिपल को ढूंढते हुए आए, लेकिन वह वहां नहीं थे। इसलिए वे इधर-उधर गए और क्रिसमस की झांकी और बाकी सभी क्रिसमस की सजावट में तोड़फोड़ की। एडमिशन के लिए एक बड़ा बैनर लगा हुआ था, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया। उन्होंने नारे लगाते हुए सजावट का सामान तोड़ दिया और जला दिया।'

 

घटना के वीडियो में कथित तौर पर ग्रुप को बजरंग दल के नारों के साथ ही 'जय श्री राम' और 'जय हिंदू राष्ट्र' के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।

इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नलबाड़ी जिला प्रशासन के एक बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में VHP जिला सचिव भास्कर डेका, जिला उपाध्यक्ष मानस ज्योति पटगिरी, सहायक सचिव बीजू दत्ता और बजरंग दल के जिला संयोजक नयन तालुकदार शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें-- चर्च के बाहर हनुमान चालीसा, सेंटा बनने पर पिटाई, कहां गई भारत की धार्मिक आजादी?

छत्तीसगढ़ में मॉल में घुसकर की तोड़फोड़

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में घुस गई और क्रिसमस की सजावट और इंस्टॉलेशन में तोड़फोड़ की।

 

कथित धार्मिक धर्मांतरण के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने बुधवार को एक दिन के 'छत्तीसगढ़ बंद' का आह्वान किया था। मॉल के एक कर्मचारी ने बताया कि 80-90 लोग अंदर घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे।

पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा, 'अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की पहचान के लिए हमारी जांच जारी है।'

एमपी में बीजेपी नेता की दबंगई

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से भी सामने आया है, जहां बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव पर कटंगा इलाके में एक चर्च में घुसकर एक नेत्रहीन महिला से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। अंजू भार्गव का दावा था कि बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा है।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है, लेकिन जबलपुर बीजेपी यूनिट ने अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महानगर अध्यक्ष राकेश सोनकर ने कहा कि उन्हें अपने बर्ताव के बारे में बताने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।

 

नेत्रहीन महिला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'सिर्फ इसलिए कि मैं क्रिसमस मनाने आती हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने अपना धर्म बदल लिया है।'

 

यह भी पढ़ें: लाल रंग के पीछे है खास वजह, एक मार्केटिंग स्ट्रैटजी ने सेंटा को कैसे बदल डाला?

जबलपुर में जबरन चर्च में घुसे लोग

जबलपुर के ही मढ़ोताल के एक चर्च में प्रार्थना सभा को दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने बाधित कर दिया। हिंदू सेवा परिषद नाम के संगठन के सदस्यों ने दावा किया था कि वे यहां धर्मांतरण के बारे में पूछताछ कर रहे थे, तभी हिंसा भड़क गई।

 

हालांकि, यहां मौजूद लोगों ने बताया कि 15 से 20 आदमी प्रार्थना के दौरान जबरदस्ती चर्च में घुस गए, 'जय श्री राम' के नारे लगाए और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैला दी। पुलिस ने बताया कि कई युवाओं को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है।

Related Topic:#Christmas

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap