logo

ट्रेंडिंग:

गाजा पीस डील पर PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई, ट्रेड पर भी कर ली बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास और इजरायल के बीच शांति मसझौता करना के लिए फोन पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है।

Modi Trump talk

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप। Photo Credit- PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। अपनी बातचीत में पीएम मोदी ने गाजा में शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। दरअसल, ट्रंप ने आज ही गाजा में दो साल से जारी युद्ध में एक बड़ी सफलता का संकेत देते हुए, दोनों पक्षों (हमास-इजरायल) द्वारा समझौते के पहले चरण पर सहमति जताने की घोषणा की है।

 

पीएम मोदी ने ट्रंप से बीतचीत की खुद जानकारी एक्स पर दी है। पीएम ने कहा, 'अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। साथ ही व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की।'

 

 

यह भी पढ़ें: 1 हफ्ते में 4 की हत्या, USA में भारतीयों के खिलाफ क्यों बढ़ रही नफरत

दोनों नेताओं में फिर होगी बात

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले हफ्तों में ट्रंप के साथ एक बार फिर से बातचीत करने की सहमति बनी है। बता दें कि अमेरिका की मध्यस्थता में तैयार गाजा में शांति समझौते का पहला फेज को इजरायल और हमास दोनों ने मंजूर कर लिया है। इस समझौते से एक उम्मीद की किरण जगी है कि गाजा में दो साल से चल रही खूनी जंग अब खत्म हो सकता है।

 

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा और इजराइल अपने सैनिकों को एक तय सीमा पर वापस बुलाएगा, जो एक मजबूत, टिकाऊ और दीर्घकालिक शांति की ओर पहला कदम होगा।'

क्या हुआ समझौता?

यह घोषणा मिस्र में हुई हमास और इजरायल की बैठक में हुए मसझौते के बाद हुई है। इसमें हमास ने कहा है कि इस समझौते के लागू होने के 72 घंटों के भीतर इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली हो जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप की इस युद्ध में किए गए मध्यस्ता के बाद विश्व के नेताओं ने शांति की आशा जताते हुए इजरायल-हमास से अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आग्रह किया है। हमास आने वाले दिनों में फलस्तीनी कैदियों के बदले सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर देगा, जबकि इजराइली सेना गाजा के अधिकांश हिस्से से वापसी शुरू कर देगी।

 

यह भी पढ़ें: 'चौंक गया था, अब भूल गया हूं', जूता फेंके जाने पर CJI ने तोड़ी चुप्पी

हमास ने क्या कहा है?

हमास ने कहा, 'यह समझौता गाजा में युद्ध की समाप्ति, इजरायली सेना की वापसी, मानवीय सहायता की शुरुआत और कैदियों की अदला-बदली को सुनिश्चित करेगा।' हमास ने इजरायल के साथ संघर्ष को समाप्त करने में मध्यस्थता करने के लिए मध्यस्थों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी धन्यवाद किया है।

 

इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमने सात युद्ध या बड़े संघर्ष, लेकिन युद्धों को सुलझाया है। यह आठवां युद्ध है। मुझे लगता है कि इनमें से सबसे तेजी से रूकने वाला रूस-यूक्रेन युद्ध होगा। मुझे लगता है कि ऐसा भी होगा। लेकिन इस बीच, दोनों देश हर हफ्ते लगभग 7,000 लोगों को खो रहे हैं, और यह बहुत बुरा लगता है... वह युद्ध कभी नहीं होना चाहिए था। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता।'

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap