logo

ट्रेंडिंग:

किस व्यवस्था से जीत जाते हैं चुनाव? BJP ने राहुल गांधी को दिया जवाब

बीजेपी ने राहुल गांधी ने उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी वोट चोरी करके हरियाणा में जीती है। 

Kiren Rijiju । Photo Credit: PTI

किरेन रिजिजू । Photo Credit: PTI

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनावहं में फिर से 'वहट चोरी' का आरोप लगाया है। इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के जरिए तीखा हमला बोला है। रिजिजू ने राहुल की बार-बार की शिकायतों का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'राहुल गांधी कहते हैं कि एटम बम फटने वाला है, लेकिन उनका एटम बम कभी फटता क्यों नहीं? वह कोई भी मुद्दा गंभीरता से नहीं लेते और हाइड्रोजन बम तक फटने की बात कहते हैं।'

 

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजिजू ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के पुराने बयानों का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान ही कांग्रेस की राज्य इकाई में आपसी लड़ाई साफ दिख रही थी। रिजिजू ने पूछा, 'हरियाणा में चुनाव चल रहे थे, तभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में नहीं जीत पाएगी क्योंकि पार्टी के अपने नेता ही इसे हराना चाहते हैं। सिर्फ तीन दिन पहले हरियाणा के एक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस छोड़ दी और यही बात कही कि कांग्रेस नहीं जीत सकती क्योंकि उसके अपने नेता इसके खिलाफ काम कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भी माना कि पार्टी में जमीनी स्तर पर कोई तालमेल नहीं है। ऐसे में वे कैसे जीत सकते हैं?'

 

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव 2025: प्रचार खत्म होने और वोटिंग से पहले क्या-क्या होता है?

रिजिजू बोले- उनसे खुद गलतियां हो रहीं

रिजिजू ने आगे कहा, 'जब उनके अपने नेता मान रहे हैं कि हार उनकी खुद की गलतियों से हो रही है, तो राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग को बुरा-भला कह रहे हैं। कौन उन पर यकीन करेगा? बार-बार चुनाव हारने के बाद भी वे कोई सबक नहीं सीखते। कई कांग्रेस नेता हमसे निजी तौर पर मिले हैं। वे निराश हैं और कहते हैं कि जब तक राहुल गांधी उनके नेता रहेंगे, कांग्रेस नहीं जीत सकती।'

 

 

 

 

रिजिजू ने कहा कि अगर कुछ गलत होता है तो उसको हटाने के लिए प्रक्रिया चुनाव आयोग ने चलाया है। बिहार में जो वोटर लिस्ट का शुद्धीकरण हुआ है उसको लेकर लोग खुश हैं और राहुल गांधी रो रहे हैं।

बिहार को भी लेकर आरोप

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी के तमाम लोग दुखी हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उनके आने से जो कुछ थोड़ा सा चांस है उन्हें वोट मिलने का वह भी बिगड़ जाता है। आरजेडी के नेता भी राहुल गांधी की बात नहीं करते क्योंकि राहुल गांधी अनाप-शनाप बात करते हैं जो कि लोगों से कनेक्ट नहीं करता। पोलिंग स्टेशन पर हर पार्टी का पोलिंग एजेंट रहता ही है। अगर उसमें गड़बड़ी लगता है तो वह चुनाव आयोग को पेटीशन दे सकता है और अगर लगता है कि वहां से भी न्याय नहीं मिला तो वह अदालत जा सकता है। काउंटिंग के वक्त भी हर पार्टी के काउंटिंग एजेंट्स होते हैं। इस तरह से पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाती है, लेकिन राहुल गांधी को अदालत जाना नहीं, चुनाव आयोग में अपील करना नहीं और किसी ने प्रेजेंटेशन बना दिया उसको प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाएंगे और भाग जाएंगे।

राहुल गांधी ने लगाया था आरोप

इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने ऐलान किया कि पार्टी ने 'एच फाइल्स' के तहत सबूत जुटाए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में जनादेश चुराया। राहुल ने कहा, 'हमारे पास 'एच' फाइल्स हैं। यह पूरे राज्य को चुराने की कहानी है। हमें शक था कि यह सिर्फ कुछ सीटों पर नहीं, बल्कि राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।'

 

 

 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि चुनाव के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि उनके पास सारी व्यवस्था है। राहुल गांधी ने ब्राजील की लड़की की तस्वीर दिखाई और दावा किया कि इसने हरियाणा के 10 बूथों में 22 बार वोट डाला।

 

यह भी पढ़ेंः सेना में जाति की बात, राहुल गांधी किस ओर ले जाना चाहते हैं बिहार चुनाव?


राहुल ने कहा, 'ये लड़की कौन है? इसका नाम क्या है? यह कहां से आई है? लेकिन इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला है।' इसके 'सीमा', 'विमला' 'सरस्वती', 'रश्मि' जैसे कई सारे नाम हैं। राहुल ने दावा किया कि यह ब्राजील की हैं। यह ब्राजील की मॉडल है। राहुल गांधी ने दावा किया कि ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap