'H Files' लेकर आए राहुल गांधी ने ब्राजील की मॉडल की तस्वीर क्यों दिखाई?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कथित 'वोट चोरी' पर जिस 'हाइड्रोजन बम' की बात की थी, उसे बुधवार को उन्होंने फोड़ दिया। राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी पर कई दावे किए।

राहुल गांधी। (Photo Credit: PTI)
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जिस 'हाइड्रोजन बम' को फोड़ने की बात कही थी, उसे लेकर ही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में राहुल ने कहा कि मैं यहां जो कुछ भी कहूंगा, वह 100% सच है। उन्होंने कहा कि हम बताएंगे कि कैसे एक पूरे सिस्टम को चोरी किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं खासकर जेन-जी को यह सुनना चाहिए क्योंकि उनका भविष्य दांव पर है।
राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था। उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की हरियाणा में वोटिंग से दो दिन पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई, जिसमें उन्होंने कहा था, 'बीजेपी एकतरफा सरकार बना रही है, हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं।' राहुल ने कहा कि इनके चेहरे की मुस्कुराहट देखिए और इन्होंने 'व्यवस्था' का इस्तेमाल किया था।
राहुल गांधी ने कहा, 'हम इसकी गहराई में गए और पता चला कि सरकार चोरी का ऑपरेशन चलाया गया। कांग्रेस की जो एकतरफा जीत होनी थी, वह हार में बदल गई। सारे ओपिनियन पोल कह रहे हैं कि हम चुनाव जीत रहे हैं और हरियाणा के सीएम मुस्कुराकर कह रहे हैं कि हमारे पास सारी व्यवस्था है।' उन्होंने कहा कि 'यह युवाओं के लिए अहम है क्योंकि उनके वोट चोरी हो रहे हैं। हरियाणा के सीएम ने वोटिंग से दो दिन पहले एक बाइट दी थी, जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया था।'
यह भी पढ़ें-- आरक्षण पर ऐसा क्या किया जिससे मुस्लिमों के निशाने पर आ गईं ममता बनर्जी?
राहुल ने दिखाई ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर
राहुल ने कहा कि हरियाणा में हम 8 विधानसभाओं में तकरीबन 22 हजार वोटों से हारे। कुल मिलाकर हमारे और उनके बीच में सिर्फ 1.18 लाख वोट का अंतर था। राहुल गांधी ने ब्राजील की लड़की की तस्वीर दिखाई और दावा किया कि इसने हरियाणा के 10 बूथों में 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह BLO का काम नहीं है। यह सेंट्रल तरीके से हो रहा है।
राहुल ने कहा, 'ये लड़की कौन है? इसका नाम क्या है? यह कहां से आई है? लेकिन इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला है।'
https://twitter.com/PTI_News/status/1985966992692851189
इसके 'सीमा', 'विमला' 'सरस्वती', 'रश्मि' जैसे कई सारे नाम हैं। राहुल ने दावा किया कि यह ब्राजील की हैं। यह ब्राजील की मॉडल है। राहुल गांधी ने दावा किया कि ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला था।
यह भी पढ़ें-- बिहार चुनाव 2025: प्रचार खत्म होने और वोटिंग से पहले क्या-क्या होता है?
राहुल का दावा- 25 लाख वोट चोरी हुए
उन्होंने बताया कि 5 तरीकों से हरियाणा में वोट चोरी हुई। उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट वोटर्स, इनवैलिड एड्रेस, बल्क वोटर्स और फॉर्म 6 और फॉर्म 7 के दुरुपयोग से वोटर चोरी हो रही है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 2 करोड़ वोटर्स हैं और 25 लाख वोट चोरी की गए। हरियाणा में हर 8 में से 1 वोटर फर्जी है। यानी, 12.5% वोटों की चोरी हुई, तब भी कांग्रेस 22 हजार वोटों से हारती है।
राहुल ने कहा, 'एक ही महिला की कई जगह फोटो लगी है। कुछ की उम्र उनकी फोटो से अलग है। एक महिला दो पोलिंग बूथ में 223 बार नजर आती है। चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि यह महिला इतनी बार क्यों आई? यही कारण है कि चुनाव आयोग सीसीटीवी फुटेज हटा देता ह। हरियाणा में ऐसे हजारों उदाहरण हैं। जब फुटेज ही नहीं रहेगी तो कोई जान ही नहीं पाएगा।'
https://twitter.com/PTI_News/status/1985969066062864877
उन्होंने कहा, 'हमारे पास सबूत हैं कि हरियाणा में 25 लाख वोटर फर्जी हैं। या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लीकेट हैं। हरियाणा में 8 में से 1 वोटर फर्जी है, जो कुल वोटर का 12.5% है।' राहुल ने कहा कि सॉफ्टवेयर होने के बाद भी चुनाव आयोग ने इन डुप्लीकेट वोटर्स को हटा क्यों नहीं रहा है?
राहुल गांधी ने और भी तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया कि एक ही फोटो वाली महिला 100 बार वोट डालती है। उन्होंने एक दूसरी महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि इन्होंने 2 बूथ में 223 बार वोट किया। लोकसभा में यह महिला एक बूथ में थी जबकि विधानसभा में दो बूथ में कर दिया। उन्होंने कहा कि ब्लर फोटो का इस्तेमाल किया गया।
झूठ बोल रहा है चुनाव आयोग: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सीसीटीवी फुटेज नहीं देता है, क्योंकि उनका झूठ पकड़ में आ जाएगा। राहुल ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग डुप्लीकेट वोटर्स डिलीट नहीं करता है, क्योंकि अगर ऐसा किया तो निष्पक्ष चुनाव होंगे और चुनाव आयोग नहीं चाहता कि चुनाव निष्पक्ष हों।
उन्होंने वोटर आईडी में घर के पता '0' लिखने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इसे लेकर झूठ बोलते हैं। वह कहते हैं कि जिनके पास घर नहीं है, उनका मकान नंबर '0' लिखा जाता है।
https://twitter.com/PTI_News/status/1985974650481090972
राहुल ने कहा, 'मिस्टर नरेंद्र एक घर में रहते हैं लेकिन उनका मकान नंबर 0 दिखाता है ताकि उन्हें कोई ढूंढ न सके। उनका मकान नंबर 0 इसलिए दिखाया गया है ताकि वह वोट करके चला जाए और कोई जान न पाए कि कौन था। यह गलती नहीं, जानबूझकर किया गया काम है।'
यह भी पढ़ें-- सेना में जाति की बात, राहुल गांधी किस ओर ले जाना चाहते हैं बिहार चुनाव?
ऐसा ही बिहार में होगा: राहुल
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मिलकर पूरे लोकतांत्रिक सिस्टम को खत्म कर दिया है।
राहुल ने दावा किया कि बिहार में चुनाव से पहले 3.5 लाख लोगों को हटा दिया गया। यह वे लोग थे जिन्होंने लोकसभा में वोट डाला लेकिन विधानसभा में गायब कर दिया गया। उन्होंने कुछ वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम काट दिए गए हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि जैसा हरियाणा में हुआ, वैसा ही बिहार में भी होगा।
उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूशन फ्रेमवर्क इनके हाथ में है। हम यहां सिर्फ सच बोल सकते हैं। हम देश के युवाओं को सबूत के साथ बता सकते हैं। ये चुनाव आयोग की लिस्ट है। हमारे पास रास्ता है कि हम युवाओं को बताएं कि जिस डेमोक्रेटिक सिस्टम पर आप भरोसा करते हो, वह सच्चाई नहीं है, वह झूठ है। भारत का लोकतंत्र तबाह हो गया है और यह इसका सबूत है। मैं युवाओं से कहता हूं, जेन-जी से कहता हूं, हिंदुस्तान के नागरिकों से कहता हूं कि यह जो लोकतंत्र है, वह आपका है। यह न चुनाव आयोग का है, न नरेंद्र मोदी का है, न अमित शाह का है। इसकी रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap

