अफेयर, तलाक और अपहरण..., सनसनी मचाने वाले प्रसन्ना केस की पूरी कहानी
टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने पत्नी दिव्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रसन्ना ने दिव्या पर किसी और के साथ अफेयर होने का आरोप भी लगाया है।

प्रसन्ना और उनकी पत्नी दिव्या। (Photo Credit: X@myprasanna)
सॉफ्टवेयर कंपनी रिपलिंग के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर ने पत्नी दिव्या शशिधर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रसन्ना शंकर ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उनकी पत्नी दिव्या और चेन्नई पुलिस उन्हें परेशान कर रही है।
इसे लेकर प्रसन्ना ने X पर कई सारे पोस्ट किए हैं। उन्होंने वॉट्सऐप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं और पत्नी पर धोखा देने का इल्जाम लगाया है।
'यह मेरी कहानी है'
उन्होंने X पर लिखा, 'मेरा नाम प्रसन्ना है। मैं पहले रिपलिंग में काम करता था। अभी मैं तलाक से गुजर रहा हूं। अब मैं चेन्नई पुलिस से छिपकर तमिलनाडु के बाहर छिपा हूं। बस यही मेरी कहानी है।'
उन्होंने कहा, 'मैं चेन्नई में पैदा हुआ। 20 साल से यहां रह रहा हूं। मैं NIT त्रिची से पढ़ाई की है, जहां मेरी मुलाकात मेरी पत्नी से हुई थी। मैं भारत का नंबर 1 कोडर था। मैंने अमेरिका जाकर टेक कंपनी शुरू की। मैं और मेरी पत्नी दिव्या की शादी 10 साल पहले हुई थी। हमारा 9 साल का एक बेटा है। हाल ही में हमारी शादी टूट गई, क्योंकि मुझे पता चला कि 6 महीने से भी ज्यादा लंबे समय से अनूप नाम के व्यक्ति के साथ उसका अफेयर चल रहा है।'
उन्होंने अपनी पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं और दावा किया है कि यह स्क्रीनशॉट अनूप की पत्नी ने उन्हें उपलब्ध कराए हैं। दावा है कि यह मैसेज दिव्या ने अनूप को किए थे।
यह भी पढ़ें-- सौरभ के पैसे से साहिल-मुस्कान करते थे IPL सट्टेबाजी? रिपोर्ट में दावा
पत्नी पर लगाए क्या आरोप?
प्रसन्ना ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा, 'हम इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि तलाक के लिए मुझे उन्हें कितने लाखों डॉलर देने होंगे। वह इससे खुश नहीं थी और उसने तुरंत ही मेरे खिलाफ मारपीट की एक झूठ शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद उसने मेरे खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा दिया। आरोप लगाया कि मैं उसके न्यूड वीडियो शेयर कर रहा हूं। सिंगापुर पुलिस ने इन आरोपों की जांच की और इन्हें बेबुनियाद मानते हुए मुझे क्लीन चिट दे दी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने भारत में तलाक के लिए अर्जी दी और उसने अमेरिका में, ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐंठ सके। इसके बाद उसने अमेरिका में मेरे बेटे का अपहरण कर लिया। मैंने अमेरिका में अपहरण का केस दाखिल किया था और जज ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाते हुए बच्चे को लौटाने को कहा।'
यह भी पढ़ें: मेरठ केस: साथ रहने और नशे की मांग, जेल में कैसे हैं मुस्कान और साहिल
'चेन्नई आकर सेटलमेंट करने की बात'
प्रसन्ना ने दावा किया है कि उनकी पत्नी ने चेन्नई बुलाकर सेटलमेंट करने को कहा था। उन्होंने लिखा, 'उसने मुझसे चेन्नई आकर सेटलमेंट करने को कहा। हमारे बीच एक समझौता हुआ, जिसमें तय हुआ कि मैं उसे करीब 9 करोड़ रुपये यानी हर महीने 4.3 लाख रुपये दूंगा।'
उन्होंने आगे दावा करते हुए लिखा, 'मैंने पत्नी और बेटे की चेन्नई वापसी के लिए टिकट बुक किए। समझौते में तय हुआ कि बेटे की कस्टडी दोनों के पास रहेगी। समझौते में यह भी तय हुआ कि वह बेटे का पासपोर्ट एक कॉमन लॉकर में रखेगी, क्योंकि मुझे उसके भागने का डर था। उसने इससे मना कर दिया। उसने दावा किया कि समझौता वैलिड नहीं है और अमेरिका जाकर डिवोर्स केस फाइल करने की बात कही।'
प्रसन्ना ने लिखा, 'मैंने कोर्ट में रुख किया और कहा कि दिव्या जब तक पासपोर्ट जमा नहीं करती तब तक बच्चे को वापस नहीं करूंगा। वह कोर्ट भी नहीं आई। उल्टा रात के 10 बजे होटल आकर मेरे बेटे को कॉल किया और 10 मिनट के लिए लॉबी में आने को कहा। बेटे को लालच भी दिया। उसके बाद दिव्या ने पुलिस को कॉल कर मेरे खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवा दिया। आधी रात को पुलिस ने दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वे बच्चे को लेकर भागने में कामयाब रहे।'
यह भी पढ़ें: मेरठ मर्डर केस: कैब ड्राइवर ने बताया हिमाचल ट्रिप पर क्या क्या हुआ?
पुलिस पर भी लगाए यह आरोप
प्रसन्ना ने चेन्नई पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने वकील के जरिए पुलिस को बताया कि मेरा बेटा मेरे साथ खुश है और मामला कोर्ट में है इसलिए पुलिस को दखलंदाजी नहीं करना चाहिए।'
उन्होंने दावा किया कि पुलिस उनके दोस्त गोकुल को भी परेशान कर रही है। उन्होंने दावा किया, 'मैं हैरान हूं कि पुलिस अभी भी मुझे ढूंढ रही है। पुलिस ने मेरी मां के घर पर भी धावा बोला। मेरे दोस्त गोकुल को भी परेशान कर रही है और कह रही है कि अगर मैं नहीं मिला तो उसे मुख्य आरोपी बना देंगे। डर के मारे गोकुल बेंगलुरु आ गए और पुलिस ने बिना वारंट के ही उठाकर चेन्नई ले गई।'
प्रसन्ना ने आरोप लगाया है कि 'तीन दिन से गोकुल को हिरासत में रखा गया है। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया है। उससे कह रहे हैं कि अगर मैंने सरेंडर नहीं किया तो उसे परेशान किया जाएगा। पुलिस और मेरी पत्नी जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें मेरे ऊपर कई आरोप लगाए जाएंगे।'
यह भी पढ़ें-- सौरभ हत्याकांड: मुस्कान की मां ने अपनी बेटी के बारे में क्या बताया?
पत्नी दिव्या ने क्या कहा?
प्रसन्ना के आरोपों को उनकी पत्नी दिव्या ने खारिज किया है। दिव्या ने दावा किया कि तीन हफ्ते पहले संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए प्रसन्ना ने उन्हें भारत बुलाया और धोखे से उनके बेटे को छीन लिया। दिव्या का दावा है कि गोकुल के जरिए बेटे को उठाने का दावा किया है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ और इसलिए मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।'
दिव्या ने प्रसन्ना पर टैक्स से बचने के लिए अपनी वैवाहिक संपत्ति अपने पिता के नाम पर ट्रांसफर करने का आरोप भी लगाया है। दिव्या का आरोप है कि प्रसन्ना के पिता ने यह संपत्तियां थाईलैंड में अपने भाई को ट्रांसफर कर दीं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap