logo

ट्रेंडिंग:

सिंगर बी प्राक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरजू बिश्नोई कौन है?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। इसको लेकर उनके सहयोगी ने 6 जनवरी को मोहाली पुलिस में आरजू बिश्नोई नाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

B Praak

बी प्राक, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में सिंगर के सहयोगी दिलनूर ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सिंगर को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। यह शिकायत 6 जनवरी को दर्ज की गई थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस शिकायत में बताया गया है कि उन्हें आरजू बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है।

 

आरजू बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा एक अपराधी है, जो अमेरिका में रहकर गैंग के लिए ऑपरेशन्स चलाता है। शिकायतकर्ता दिलनूर खुद भी एक सिंगर हैं और बी प्राक के साथ काम करते हैं। उन्होंने बताया कि धमकी भरी कॉल आने के बाद उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजे गए। इसके अलावा धमकी से जुड़ी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी 6 जनवरी की दोपहर उन्हें भेजी गई थी।

 

यह भी पढ़ें- ​पहाड़ों में कम बर्फबारी फिर भी इतनी ठंड क्यों पड़ रही?

 

शिकायत में क्या कहा गया?

दिलनूर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 5 तारीख को दोपहर करीब 3 बजे उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से दो बार कॉल आया। शुरुआत में उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके अगले दिन उसी नंबर से फिर कॉल आया जिसे उन्होंने काट दिया। इसके बाद उन्हें उसी नंबर से एक वॉयस मैसेज मिला।

 

वॉयस मैसेज में उन्हें धमकी दी गई और कहा गया कि वह अपने दोस्त गायक बी प्राक से कहें कि वह 10 करोड़ रुपये दे दें। साथ ही यह भी कहा गया कि उनके पास सिर्फ एक हफ्ते का समय है और अगर तय समय में पैसे नहीं मिले तो उन्हें और उनके साथियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

 

रिपोर्ट की कॉपी​

 

शिकायत में आगे बताया गया है कि धमकी देने वालों ने कहा कि बी प्राक चाहे किसी भी देश में चले जाए, अगर वह उनके साथ नहीं चले तो उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। साथ ही उनके करीबी लोगों को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा। दिलनूर सिंह ने कहा कि इन धमकियों के कारण वह डर के साए में जी रहे हैं और घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्हें और उनके दोस्त बी प्राक दोनों को इस खतरनाक गैंग से जान को खतरा है।

 

यह भी पढ़ें-घना कोहरा, 100 मीटर से कम विजिबिलिटी, सड़क पर संभलकर निकलें

 

कौन है आरजू बिश्नोई?

आरजू बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए एक्सटॉर्शन कॉल्स और हत्याओं में शामिल रहा है। वह सोशल मीडिया पर क्लेम्स भी करता रहता है। वह अमेरिका से गैंग को ऑपरेट करता है। पहले भी उसके नाम से कई रंगदारी और धमकियां सामने आ चुकी हैं।

 

बिश्नोई गैंग से जुड़े वारदात

दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी 2026 को बुराड़ी में लॉरेन्स गैंग के दो शार्पशूटर्स को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया, जो पश्चिम विहार ईस्ट और मधु विहार में उगाही के लिए गोलीबारी में शामिल थे। साथ ही जनवरी 2026 की शुरुआत में कनाडा के ब्रैम्पटन में व्यापारी के घर पर गोलीबारी हुईकनाडा में ही कपिल शर्मा के कैफें पर जुलाई, अगस्त और अक्टूबर 2025 में तीन बार फायरिंग हुई थीगैंग ने पिछले हफ्ते कबड्डी प्रमोटर दविंदर मान पर भी हमला किया था।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap