• MOHALI
17 Jan 2026, (अपडेटेड 17 Jan 2026, 10:35 AM IST)
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। इसको लेकर उनके सहयोगी ने 6 जनवरी को मोहाली पुलिस में आरजू बिश्नोई नाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
लॉरेंसबिश्नोईगैंगनेबॉलीवुड और पंजाबी सिंगरबीप्राक को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में सिंगर के सहयोगी दिलनूर ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, बीप्राक से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सिंगर को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। यह शिकायत 6 जनवरी को दर्ज की गई थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस शिकायत में बताया गया है कि उन्हें आरजू बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है।
आरजू बिश्नोईलॉरेंसबिश्नोईगैंग से जुड़ा एक अपराधी है, जो अमेरिका में रहकर गैंग के लिए ऑपरेशन्सचलाताहै। शिकायतकर्ता दिलनूरखुद भी एक सिंगर हैं और बीप्राक के साथ काम करते हैं। उन्होंने बताया कि धमकी भरी कॉल आने के बाद उन्हें व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजे गए। इसके अलावा धमकी से जुड़ी एक ऑडियोरिकॉर्डिंग भी 6 जनवरी की दोपहर उन्हें भेजी गई थी।
दिलनूर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 5 तारीख को दोपहर करीब 3 बजे उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से दो बार कॉल आया। शुरुआत में उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके अगले दिन उसी नंबर से फिर कॉल आया जिसे उन्होंने काट दिया। इसके बाद उन्हें उसी नंबर से एक वॉयसमैसेज मिला।
वॉयसमैसेज में उन्हें धमकी दी गई और कहा गया कि वह अपने दोस्त गायक बीप्राक से कहें कि वह 10 करोड़ रुपये दे दें। साथ ही यह भी कहा गया कि उनके पास सिर्फ एक हफ्ते का समय है और अगर तय समय में पैसे नहीं मिले तो उन्हें और उनके साथियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
रिपोर्ट की कॉपी
शिकायत में आगे बताया गया है कि धमकी देने वालों ने कहा कि बीप्राक चाहे किसी भी देश में चले जाए, अगर वह उनके साथ नहीं चले तो उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। साथ ही उनके करीबी लोगों को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा। दिलनूर सिंह ने कहा कि इन धमकियों के कारण वह डर के साए में जी रहे हैं और घर से बाहर नहीं निकलपारहेहैं। उन्हें और उनके दोस्त बीप्राक दोनों को इस खतरनाक गैंग से जान को खतरा है।
आरजू बिश्नोईलॉरेंसबिश्नोईगैंग के लिए एक्सटॉर्शनकॉल्स और हत्याओं में शामिल रहा है। वह सोशल मीडिया पर क्लेम्स भी करता रहता है। वह अमेरिका से गैंग को ऑपरेट करता है। पहले भी उसके नाम से कई रंगदारी और धमकियां सामने आ चुकी हैं।
बिश्नोईगैंग से जुड़े वारदात
दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी 2026 को बुराड़ी में लॉरेन्सगैंग के दो शार्पशूटर्स को एनकाउंटर में गिरफ्तारकिया, जो पश्चिम विहार ईस्ट और मधु विहार में उगाही के लिए गोलीबारी में शामिल थे। साथ ही जनवरी 2026 की शुरुआत में कनाडा के ब्रैम्पटनमेंव्यापारीकेघरपरगोलीबारीहुई। कनाडामेंहीकपिलशर्माकेकैफेंपरजुलाई, अगस्तऔरअक्टूबर 2025 मेंतीनबारफायरिंगहुईथी। गैंगनेपिछलेहफ्तेकबड्डीप्रमोटरदविंदर मान पर भी हमला किया था।