logo

ट्रेंडिंग:

सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नहीं, इस बार कुछ खास तरीके से दें नए साल की बधाई

नए साल पर अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर कहना चाहते हैं तो इन खास मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

happy new year 2026

नए साल की बधाई, Photo Credit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इस साल को खत्म होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। कुछ घंटों बाद नया साल शुरू होने वाली है। 1 जनवरी की सुबह यानी नए साल की सुबह जब सूरज पहली बार अपनी सुनहरी किरणें बिखेरता है तो हर दिल में उम्मीद और खुशी होती है। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि अपने सभी रिश्तों को फिर से मजबूत करने का एक मौका होता है। बीते साल आपके साथ जो लोग रहे और नए साल में भी आपके साथ रहने वाले हैं उन्हें बधाई और धन्यवाद देने का दिन होता है। हर कोई अपने चाहने वाले से, परिवार से, दोस्तों से और अपने आसपास के लोगों से 'हैप्पी न्यू ईयर'कहना चाहता है। अब हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए भी लोग नए तरीके तलाश रहे हैं ताकि कुछ अलग तरीके से बधाई दी जा सके। 

 

अगर आप भी अपने दोस्तों,  रिश्तेदारों अपने बड़े, छोटों को नए साल की बधाई कुछ खास मैसेज के साथ देना चाहते हैं तो हम आपको शुभकामनाएं भेजने के लिए कुछ खास तरीके लेकर आए हैं। इन्हें भेजकर आप नए तरीके से नए साल की बधाई दे सकते हैं। इससे आपते दोस्तों को कुछ और याद रहे या ना रहे आपका मैसेज जरूर याद रहेगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी आप इन मैसेज को लगाकर अपने दोस्तों को नए साल की बधाई दे सकते हो। 

 

यह भी पढ़ें--  नया साल कितना नया होता है, रेजोल्यूशन से क्या बदलता है? विद्वानों से समझिए

न्यू ईयर मैसेज

  • नया साल तुम्हारे जीवन में वो सब लेकर आए
    जिसकी तुम्हें सच्चे दिल से तलाश है
    खुश रहो, मुस्कुराते रहो
    हैप्पी न्यू ईयर
  • इस साल जो छूट गया वो सिखा गया
    जो मिला वो मुस्कान दे गया
    आने वाला साल तुम्हें और मजबूत बनाए
    नया साल मुबारक हो
  • हर सुबह नई उम्मीद लेकर आए
    हर रात सुकून देकर जाए
    ऐसा हो तुम्हारा आने वाला साल
    हैप्पी न्यू ईयर
  • पुराने साल की यादें दिल में रहें
    नए साल के सपने आंखों में बसें
    खुशियों से भरा रहे हर एक दिन
    नया साल मुबारक

फैमिली के लिए मैसेज

  • नया साल आया है ढेर सारी उम्मीदों के साथ
    आप सबका साथ हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है
    इस साल भी आपका आशीर्वाद और प्यार यूं ही बना रहे
    आप सभी को दिल से नए साल की शुभकामनाएं
  • यह साल चाहे जैसा भी रहा हो
    आप सबके साथ होने की वजह से खास रहा
    आने वाला साल हमारे घर में
    और भी खुशियां और सुकून लेकर आए
    हैप्पी न्यू ईयर

जिगरी दोस्तों के लिए मैसेज

  • दोस्ती वही होती है
    जो हर साल के साथ और गहरी हो जाए
    तुम जैसे दोस्तों के साथ
    हर साल अपने आप खास बन जाता है
    नया साल मुबारक दोस्त
  • इस साल भी साथ हंसे, साथ सीखे
    कभी गिरे तो साथ उठे
    उम्मीद है आने वाला साल
    हमारी दोस्ती को और यादगार बनाएगा
    हैप्पी न्यू ईयर

यह भी पढ़ें--  आप भी हैं शेरो-शायरी के शौकीन? नए साल की बधाई में करें इनका इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर लिखें यह मैसेज

अगर आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को बधाई देना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी तस्वीर के साथ छोटा कैप्शन लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल सकते हैं या फिर स्टोरी लगा सकते हैं। 

  • नया साल, नई सोच, नई शुरुआत 
  • बीता हुआ साल सबक था
    आने वाला साल मौका है, हैप्पी न्यू ईयर

उम्मीदों से भरा एक और साल शुरू

  • जो था उसके लिए शुक्रिया
    जो आने वाला है उसके लिए उम्मीद
  • हैप्पी न्यू ईयर
Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap