logo

ट्रेंडिंग:

55 मिनट तक छिपती रही PAK टीम, बाहर आई तो लगे 'India-India' के नारे

एशिया कप में भारत के हाथों मिली हार के बाद 55 मिनट तक पाकिस्तान की टीम ड्रेसिंग रूम में ही छिपी रही। लगभग एक घंटे बाद जब पाकिस्तानी टीम बाहर आई तो भारतीय फैंस ने 'India-India' के नारे लगाए।

india vs pakistan

जीत के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया (Photo Credit: Social Media)

एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया। हालांकि, जीत के बाद भी टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिले, क्योंकि भारत ने पाकिस्तानी मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। टीम इंडिया की ओर से मना करने के बावजूद मोहसिन नकवी घंटों तक स्टेज पर खड़े रहे और आखिरकार ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए।


क्रिकेट के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ जब जीतने वाली टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा, 'मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। जीतने वाली टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। लेकिन मेरे लिए मेरी टीम और सपोर्ट स्टाफ ही असली ट्रॉफी है।'

 

मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री होने के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC के अध्यक्ष भी हैं। बताया जा रहा है कि BCCI ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी। लगभग डेढ़ घंटे तक ग्राउंड पर ड्रामा चलता रहा है। नकवी स्टेज पर ही खड़े रहे और बाद में ट्रॉफी अपने साथ ही लेकर चले गए।

 

यह भी पढ़ें-- एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया को BCCI कितना इनाम देगी? सामने आई डिटेल

नकवी आए तो लगे 'भारत माता की जय' के नारे

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ मैच भले ही खेला लेकिन मैदान पर तनाव भी साफ देखने को मिला। जीत के बाद एक ओर टीम इंडिया चिल और मस्ती के मूड में थी तो दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम अपना मुंह छिपाते घूम रही थी।


मैच के बाद जब पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा स्टेज की तरफ जा रहे थे, तब भारतीय फैंस ने जबरदस्त हूटिंग की। 


मैच खत्म होने के बाद जब अवॉर्ड सेरेमनी के बाद मोहसिन नकवी स्टेज पर आए तो भारतीय फैंस ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाने शुरू कर दिए। नकवी जब स्टेज पर आए तो उन्हें बताया गया कि टीम इंडिया उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेगी।


टीम इंडिया को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल-जूरानी के हाथों ट्रॉफी लेने से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन मोहसिन नकवी ने ऐसा नहीं होने दिया।

 

यह भी पढ़ें-- 'दुश्मन से कैसे लेते एशिया कप ट्रॉफी,' BCCI ने जीत के बाद क्या कहा?

 

घंटों तक मुंह छिपाते रही पाकिस्तानी टीम

एशिया कप ऐसे समय हुआ, जिस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव चल रहा है। इसका असर खेल के मैदान पर भी दिखा। 


दोनों टीमों ने एशिया कप में तीन मैच खेले और तीनों में ही भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस के बाद पाकिस्तानी कैप्टन सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। इतना ही नहीं, मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया। 


रविवार को जब फाइनल में टीम इंडिया ने 5 विकेट से हराया तो पाकिस्तान की टीम मुंह छिपाती रही। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे तो मैदान पर PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के इंतजार में खड़े रहे।


लगभग 55 मिनट बाद जब सलमान अली आगा और उनकी टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर निकली तो भारतीय फैंस ने 'इंडिया, इंडिया' से उनका स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को क्या हुआ, पाक के खिलाफ फाइनल में क्यों नहीं उतरे?

अपने साथ ट्रॉफी ले गए नकवी

BCCI ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी। इसे लेकर BCCI ने ACC को एक ईमेल भी किया था। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्य कुमार यादव ने कहा कि नकवी के हाथों ट्रॉफी न लेने का फैसला ग्राउंड पर लिया गया था।


बताया जा रहा है कि BCCI ने ACC को भी इसकी जानकारी दे दी थी कि टीम इंडिया नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी। मैच खत्म होने के बाद 90 मिनट तक इसे लेकर ड्रामा चलता रहा। 

 


टीम इंडिया स्टेज पर मौजूद किसी भी अधिकारी से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थी लेकिन मोहसिन नकवी ने ऐसा नहीं करने दिया। BCCI के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि अगर नकवी जबरदस्ती ट्रॉफी देने की कोशिश करते तो BCCI इसका आधिकारिक विरोध दर्ज कराती।


आखिरकार टीम इंडिया की जिद के आगे नकवी को झुकना पड़ा और वह चले गए। नकवी पोडियम से उतरकर जैसे ही गेट की ओर बढ़े, वैसे ही ACC का स्टाफ ट्रॉफी अपने साथ लेकर चला गया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। 

 


BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हमने नकवी के हाथों ट्रॉफी न लेने का फैसला किया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपने साथ ट्रॉफी ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मेडल और ट्रॉफी जल्द से जल्द भारतीय टीम को लौटा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की कॉन्फ्रेंस है, जहां नकवी की इन हरकतों पर विरोध जताया जाएगा।


हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया के जश्न में कोई कमी नहीं आई। अवॉर्ड सेरेमनी खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने बगैर ट्रॉफी के ही जश्न मनाया और फोटोशूट करवाया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap