केएल राहुल और साई सुदर्शन के शतकों की मदद से इंडिया-A ने दूसरे अनऑफशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ चमत्कारिक जीत दर्ज की। इंडिया-A ने लखनऊ में 412 के रन टारगेट को लांघ दिया।
शतक पूरा करने के बाद सेलिब्रेट करते केएल राहुल। साथ में खड़े हैं साई सुदर्शन। (Photo Credit: BCCI/X)
इंडिया-A नेहैरतअंगेजकारनामाकरदिखायाहै। ध्रुवजुरेल की कप्तानी वाली टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ 412 रनकेटारगेटकोहासिलकरलियाहै। इंडिया-Aकायहसबसेसफलरनचेजहै। इसकेसाथही इंडिया-A ने दो मैचों की अनऑफिशियलटेस्टसीरीज 1-0 से जीत ली है। पहला अनऑफिशियलटेस्टड्रॉ रहा था। टीम इंडिया के इस विशाल सफल रन चेज में केएल राहुल, साई सुदर्शन और जुरेल की अहम भूमिका रही।
राहुल मुकाबले के तीसरे दिन (25 सितंबर) 74 रन केनिजीस्कोरपररिटायरहर्टहुएथे। आज (26 सितंबर) नाइटवॉचमैनमानवसुथारकेआउटहोनेकेबादवहफिरसेबल्लेबाजीकरनेउतरेऔर अपना शतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद उनके पार्टनरसाईसुदर्शननेभीशतकजड़ा। हालांकिसुदर्शन (100) शतकपूराहोतेहीपवेलियनलौटगए। उनकेजानेकेबादराहुलऔरजुरेलने 19.2 ओवर में 115 रन की तेज साझेदारी की। जुरेल 66 गेंद में 55 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं राहुल इंडिया-A को जीत दिलाकर ही लौटे।
382 के स्कोर पर जुरेल के आउट होने के बाद राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी ने 27 गेंद में 31 रन ठोक इंडिया-A को 5 विकेट से जीत दिलाई। राहुल 210 गेंद में 176 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए। नीतीश ने 14 गेंद में 3 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। बड़े स्कोर को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया-A की अनुभवहीन गेंदबाजी इंडिया-A की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने असहाय नजर आई। ऑस्ट्रेलिया-A की ओर से सिर्फ टॉडमर्फी (3 विकेट) और कोरी रोचिकियोली (2 विकेट) ही कुछ प्रभावित कर पाए।
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से हाथ मिलाते केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी। (Photo Credit: BCCI/X)
पहली पारी सस्ते में सिमटी थी इंडिया-A की टीम
मंगलवार (23 सितंबर) को शुरू हुए इस चार दिवसीय मैच में इंडिया-A ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया-A को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। ऑस्ट्रेलिया-A ने अपनी पहली पारी में 420 रन बनाए। उसके कप्तान नाथनमैकस्वीनी (74) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप (88) ने अर्धशतक जड़े। इंडिया-ए की ओर से मानव सुथार ने 32 ओवर में 107 रन देकर 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया-A की पहली पारी के स्कोर के जवाब में बैटिंग करने उतरी इंडिया-A की टीम अपनी पारी में महज 194 रन पर सिमट गई।
साई सुदर्शन (75) को छोड़कर इंडिया-A कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। ऑस्ट्रेलिया-A को 226 रन की विशाल बढ़त मिली। गेंदबाजों ने इंडिया-A की वापसी करवाई और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया-A को 185 रन पर ढेर कर दिया, जिससे टीम इंडिया को असंभव टारगेट का पीछा करने नहीं उतरना पड़ा। गुरनूरबराड़ और मानव सुथार ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और यश ठाकुर के खाते में 2-2 विकेट रहे। यश ठाकुर इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा के कन्कशनसबस्टिट्यूट के तौर पर उतरे थे। प्रसिद्ध को पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लगी थी।