एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। पिछले रविवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। मोहसिन नकवी ने बिलबिलाकर दूसरे किसी ऑफिशियल के हाथ से भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं लेने दी। इसके बाद ACC के चेयरमैन और PCB चीफ नकवी पर ट्रॉफी चोरी करने का आरोप लगा था।
यह विवाद अभी थमा भी नहीं है कि ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज (5 अक्टूबर) भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस की चोरी कर ली है। जी हां, टॉस की चोरी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जब टॉस का सिक्का उछाला, उस समय पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कहा टेल्स चाहिए लेकिन मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने गलत सुन लिया। शैंड्रे फ्रिट्ज ने कहा कि फातिमा ने हेड्स कॉल किया है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी अब कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे?
सिक्का गिरने पर मैच रेफरी ने बताया हेड्स आया है, जिसके बाद फातिमा ने टॉस जीतने का दावा किया, जबकि उन्होंने टेल्स मांगा था। इस तरह पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस की चोरी कर ली और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के वक्त इस घटना पर किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो उसमें पाक कप्तान की सारी पोल खुल गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए UP में हुआ हवन पूजन
भारतीय टीम ने नो-हैंडशेक पॉलिसी जारी रखी
टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। महिला वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम नो-हैंडशेक पॉलिसी के साथ उतरी। हरमनप्रीत कौर ने कोलंबो में टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। टीम इंडिया यह मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियो से हाथ नहीं मिलाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी
पाकिस्तान - मुनीबा अली, सदफ श्म्स, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल