logo

ट्रेंडिंग:

RCB फैंस के लिए खुशखबरी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से शिफ्ट नहीं होंगे IPL मैच!

RCB की विक्ट्री सेलिब्रेशन में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 11 लोग मारे गए थे, जिसके बाद इस स्टेडियम को बड़े मैचों की मेजबानी के लिए सुरक्षित नहीं माना गया था।

M Chinnaswamy Stadium

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, Photo Credit: IPL/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। आगामी सीजन में RCB के घरेलू मैचों को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर शिफ्ट करने की चर्चा चल रही थी, जिस पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विराम लगा दिया है। डीके शिवकुमार ने कहा है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से IPL मैचों की मेजबानी नहीं छीनी जाएगी। उन्होंने रविवार कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष पद के चुनाव में वोट डालने के बाद यह बात कही।

बेंगलुरु में बनेगा बड़ा स्टेडियम

IPL 2025 में RCB की जीत के बाद 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री सेलिब्रेशन रखा गया था। इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस बेकाबू भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाई और 11 लोग मारे गए। 

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटी, खुद किया एलान

 

इस घटना की गहन जांच हुई और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े मैचों की मेजबानी के लिए असुरक्षित माना गया, जिसके बाद महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच यहां नहीं हुए। माना जा रहा था कि IPL के मैच भी कहीं और शिफ्ट किए जा सकते हैं लेकिन डीके शिवकुमार ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम बेंगलुरु और कर्नाटक का गौरव है। डीकेशिव कुमार ने बताया कि भविष्य में एक नया बड़ा स्टेडियम भी बनाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा का क्या?

 

फैंस के मैनेजमेंट के लिए होंगे उचित उपाय

डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैं क्रिकेट का फैन हूं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्नाटक में हुई दुर्घटना दोबारा न हो और चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट इवेंट इस तरह आयोजित किए जाएं, जिससे बेंगलुरु का सम्मान बना रहे। हम IPL को कहीं और शिफ्ट नहीं करेंगे और इसे यहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित करते रहेंगे। यह बेंगलुरु और कर्नाटक का गौरव है, जिसे हम बरकरार रखेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि KSCA कानून के दायरे में स्टेडियम का संचालन करते हुए फैंस के मैनेजमेंट के लिए उचित उपाय लागू करेगा।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap