बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से निकाले जाने के बाद बड़ा कदम उठाया है। BCB ने फैसला किया है कि बांग्लादेशी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखकर बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया है। बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस बात की पुष्टि की है।
आसिफ नजरुल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा है, 'बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा। यह फैसला आज BCB ने लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कट्टरपंथी सांप्रदायिक नीतियों को देखते हुए हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।'
यह भी पढ़ें: ऋतुराज के ड्रॉप होने पर अश्विन ने जो कहा, उससे रोहित-कोहली भी नाराज नहीं होंगे!
रविवार को भी हुई मीटिंग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को हालिया घटनाक्रमों का हवाला देते हुए बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर को KKR से निकालने का आदेश दिया था। BCCI से आते ही KKR ने मुस्तफिजुर को अपने स्क्वॉड से रिलीज कर दिया। इसके बाद BCB के बोर्ड डायरेक्टर्स ने Zoom पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसी मीटिंग में फैसला लिया गया था कि BCB मुस्तफिजुर मामले को लेकर ICC को लेटर लिखेगा।
इसके अगले दिन यानी रविवार को BCB के 17 बोर्ड डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई और फिर ICC को लेटर लिखा गया। BCB के डायरेक्टर खालिद मसूद ने कहा, 'हमने ICC को लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि हमारा मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट किया जाएगा। अगर वे कह सकते हैं कि हमारे एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो वे हमारी पूरी टीम की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? इसीलिए हम वहां खेलने नहीं जाएंगे।'
यह भी पढ़ें: 12 गेंद में 11 रन... वैभव सूर्यवंशी हुए फ्लॉप, फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड कैसे बना दिया?
पाकिस्तान टीम श्रीलंका में खेलेगी
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहा टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अगले महीने 7 तारीख से होगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी। वह भारत में एक भी मैच नहीं खेलेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि पिछले साल भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनी थी कि वे किसी भी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश में खेलने नहीं जाएंगे। बांग्लादेश भी अब भारत न आकर श्रीलंका में खेलने की मांग कर रहा है। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI पहले ही इस बात से इनकार कर चुका है।
BCCI के एक सूत्र ने इस मामले पर PTI को बताया, 'किसी की मर्जी और पसंद के हिसाब से मैच नहीं बदल सकते। यह लॉजिस्टिक्स के लिहाज से बहुत मुश्किल है। विरोधी टीमों के बारे में सोचिए, उनके हवाई टिकट, होटल बुक हो चुके हैं।'