logo

ट्रेंडिंग:

प्रसिद्ध-खलील जैसे बॉलर पिटे वहां विकेट लेने वाले हर्ष दुबे कौन हैं?

ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए। 23 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर हर्ष दुबे को रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।

Harsh Dubey

दलीप ट्रॉफी 2025 में एक मैच के दौरान स्टंप्स बिखेरते हर्ष दुबे। (Photo Credit: PTI)

इंडिया-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट शुक्रवार (19 सितंबर) को ड्रॉ पर छूटा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-A ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 532/7 के स्कोर पर घोषित की थी। सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) ने आतिशी पारियां खेली। इंडिया-A ने भी माकूल जवाब देते हुए अपनी पहली इनिंग्स में 7 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाए और पारी घोषित की। इंडिया-A के लिए देवदत्त पडिक्कल (150) और ध्रुव जुरेल (140) ने शतक जड़े।

 

मैच ड्रॉ होने तक ऑस्ट्रेलिया-A ने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए थे। इस मुकाबले में युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे को छोड़कर इंडिया-A के बाकी गेंदबाज विकेट के लिए तरशते नजर आए। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद जैसे तेज गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। प्रसिद्ध और खलील ने दोनों पारियों में क्रमश: 21 और 18 ओवर डाले लेकिन वे खाली हाथ रहे। वहीं 23 साल के हर्ष दुबे ने ऑस्ट्रेलिया-A की पहली पारी के दौरान 3 विकेट अपने नाम किए। हर्ष दुबे पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत कितनी बार हुई है?

 

दलीप ट्रॉफी 2025 में विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते हर्ष दुबे। (Photo Credit: PTI)

जडेजा का रिप्लेसमेंट बनेंगे हर्ष दुबे?

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दिसंबर में 37 साल के होने जा रहे हैं। उम्र के तकाजे को देखते हुए जडेजा का टेस्ट करियर अब ज्यादा लंबा नहीं माना जा रहा है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हर्ष दुबे को देखा जा रहा है। हर्ष दुबे की बॉलिंग स्टाइल जडेजा की तरह ही है और वह लोअर ऑर्डर में भी उपयोगी योगदान देने में माहिर हैं। विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्ष दुबे अब तक 9 फर्स्ट क्लास पारियों में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में कब-कब खेलेगी टीम इंडिया? पढ़िए पूरा शेड्यूल

घरेलू क्रिकेट में छाए हुए हैं हर्ष दुबे

हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 19 पारियों में 69 विकेट झटके थे। उन्होंने किसी एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनकी गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ को तीसरी बार रणजी खिताब जीता था। इसके बाद हर्ष दुबे आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में शामिल हुए। उन्हें 3 आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए। इनमें से एक विकेट विराट कोहली का था। हर्ष दुबे ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने सेंट्रल जोन के लिए 2 मैचों में 10 विकेट लिए थे। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap