ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए। 23 साल के लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर हर्ष दुबे को रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।
दलीप ट्रॉफी 2025 में एक मैच के दौरान स्टंप्स बिखेरते हर्ष दुबे। (Photo Credit: PTI)
इंडिया-A और ऑस्ट्रेलिया-A के बीच पहला अनऑफिशियलटेस्ट शुक्रवार (19 सितंबर) को ड्रॉ पर छूटा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-A ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 532/7 के स्कोर पर घोषित की थी। सैमकोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) ने आतिशी पारियां खेली। इंडिया-A ने भी माकूल जवाब देते हुए अपनी पहली इनिंग्स में 7 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाए और पारी घोषित की। इंडिया-A के लिए देवदत्तपडिक्कल (150) और ध्रुव जुरेल (140) ने शतक जड़े।
मैच ड्रॉ होने तक ऑस्ट्रेलिया-A ने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए थे। इस मुकाबले में युवा लेफ्टआर्मस्पिनर हर्ष दुबे को छोड़कर इंडिया-A के बाकी गेंदबाज विकेट के लिए तरशते नजर आए। इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा और खलीलअहमद जैसे तेज गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। प्रसिद्ध और खलील ने दोनों पारियों में क्रमश: 21 और 18 ओवर डाले लेकिन वे खाली हाथ रहे। वहीं 23 साल के हर्ष दुबे ने ऑस्ट्रेलिया-A की पहली पारी के दौरान 3 विकेट अपने नाम किए। हर्ष दुबे पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
दलीप ट्रॉफी 2025 में विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाते हर्ष दुबे। (Photo Credit: PTI)
जडेजा का रिप्लेसमेंट बनेंगे हर्ष दुबे?
टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडररवींद्रजडेजा दिसंबर में 37 साल के होने जा रहे हैं। उम्र के तकाजे को देखते हुए जडेजा का टेस्टकरियर अब ज्यादा लंबा नहीं माना जा रहा है। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हर्ष दुबे को देखा जा रहा है। हर्ष दुबे की बॉलिंग स्टाइल जडेजा की तरह ही है और वह लोअरऑर्डर में भी उपयोगी योगदान देने में माहिर हैं। विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्ष दुबे अब तक 9 फर्स्ट क्लास पारियों में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 19 पारियों में 69 विकेट झटके थे। उन्होंने किसी एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनकी गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ को तीसरी बार रणजी खिताब जीता था। इसके बाद हर्ष दुबेआईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रिप्लेसमेंटप्लेयर के रूप में शामिल हुए। उन्हें 3 आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए। इनमें से एक विकेट विराट कोहली का था। हर्ष दुबे ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने सेंट्रल जोन के लिए 2 मैचों में 10 विकेट लिए थे। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।