logo

ट्रेंडिंग:

महिला वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला, कौन मारेगा बाजी?

महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है। टीम इंडिया को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब होगी।

Smriti Mandhana Pratika Rawal

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल, Photo Credit: BCCI Women/X

महिला वर्ल्ड कप 2025 के 20वें में आज (19 अक्टूबर) भारत और इंग्लैंड की टक्कर होगीयह मैच दोपहर 3 बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 खेले हैं, जिसमें उसे 2 जीत और 2 हार मिली है। वह 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से बने रहने के लिए इंग्लैंड को हराना जरूरी है, क्योंकि हरमनप्रीत ब्रिगेड पिछले 2 मैच गंवा चुकी हैउसे 'करो या मरो' की स्थिति में जाने से बचने के लिए जीत की पटरी पर लौटना होगा

 

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो वह महिला वर्ल्ड कप में अजेय है। उसने 4 मैं से 3 मैच जीते हैं, जबकि उसका पिछला मुकाबला बारिश में धुल गया थाइंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में भारत से एक पायदान ऊपर तीसरे नंबर पर है। उसके पास 7 पॉइंट्स हैं। आज भारत के खिलाफ जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा फ्लॉप, भारत का ऑस्ट्रेलिया ने किया वर्ल्ड कप वाला हाल

टीम इंडिया फिर करेगी कमाल?

महिला वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम पिछले 5 मैचों में इंग्लैंड को 4 बार मात दे चुकी है। हाल ही में टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर 2-1 से हराया था। हरमनप्रीत ब्रिगेड इस जीत से प्रेरणा लेकर फिर से इंग्लैंड की चुनौती को ध्वस्त करना चाहेगी

 

टीम इंडिया उम्मीद करेगी कप्तान हरमनप्रीत कौर लय में लौटेंहरमन ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ा थाउसी मैच में क्रांति गौड़ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की थीहरमन और क्रांति के अलावा स्मृति मंधाना और ऋचा घोष पर भी नजरें रहेंगी

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का नया फॉर्मेट 'टेस्ट ट्वेंटी' क्या है? आसान भाषा में समझें नियम

प्लेइंग-XI में बदलाव करेगी भारतीय टीम?

भारत को पिछले दो मैचों में छठे गेंदबाज की कमी खली हैकप्तान हरमनप्रीत कौर को अनुभवी तेज गेंदबाज रेणु्का सिंह के लिए प्लेइंग-XI में जगह ढूंढनी होगीअमनजोत कौर की जगह रेणुका को मौका दिया जा सकता हैइसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की ज्यादा गुंजाइश नहीं दिख रही हैदूसरी तरफ इंग्लैंड की दो प्रमुख गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन और लॉरेन बेल फिट हो चुकी हैंउनकी डायरेक्ट प्लेइंग-XI में एंट्री होगी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

भारत - स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह

 

इंग्लैंड - टैमी ब्यूमॉन्ट, 2 एमी जोन्स (विकेटकीपर), 3 हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, 6 एलिस कैप्सी, एम्मा लैम्ब, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap