महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज (9 अक्टूबर) भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर हो रही है। यह टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला है। विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी ADCA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी।
हरमनप्रीत पहले गेंदबाजी करना चाहती थीं
बारिश के कारण टॉस आधे घंटे की देरी के साथ हुआ। ओवरों में फिलहाल, कोई कटौती नहीं की गई है। साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि बारिश की वजह से उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी मानना था कि वह भी टॉस जीतती तो पहले गेंदबाजी ही करतीं। उन्होंने बताया कि अब हम बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। हरमनप्रीत ने कहा, 'हर मैच में हम सुधार दिखाना चाहते हैं। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और हम अच्छी चीजों को दोहराने की कोशिश करेंगे।'
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट कहीं नहीं जा रहे... वनडे कप्तान शुभमन गिल ने किया कन्फर्म
दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी
भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर अमनजोत कौर को प्लेइंग-XI में शामिल किया है। अमनजोत ने श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में बेहतरीन हरफनमौला खेल दिखाया था। उन्होंने मुसीबत में फंसी भारतीय टीम को अर्धशतक जड़कर उबारा था। इसके बाद अमनजोत ने विकेट भी चटकाया। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में वह बेंच पर रहीं। अब फिर से उन्हें मौका दिया गया है।
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास को बाहर बैठाया है। उन्हें तुमी सेखुखुने ने रिप्लेस किया है। सेखुखुने भी पेस बॉलिंग करती हैं।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजयरथ को रोकेंगी तेजमिन ब्रिट्स?
भारत का पलड़ा भारी
टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। उसने श्रीलंका और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अपने पहले मैच में महज 69 रन पर सिमट गई थी। उसने न्यूजीलैंड को हराकर वापसी की।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 वनडे मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने पांचों मुकाबले जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है। हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़
साउथ अफ्रीका - लौरा वुलफार्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजैन काप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, तुमी सेखुखुने, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा