logo

ट्रेंडिंग:

हाथ, पैर, धड़ सब काटा, प्रेमी के साथ मिलकर पति के 6 टुकड़े कर दिए

मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी एक दिल दहला देने वाली वारदात बलिया में सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव के छह टुकड़े कर दिए।

Ballia husband murder case

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

उत्तर प्रदेश के बलिया में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जो मेरठ के सौरभ हत्याकांड से मिलता-जुलता है। 9 मई की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में माया देवी ने अपने लवर अनिल यादव और दो अन्य साथियों- मिथिलेश पटेल और सतीश यादव के साथ मिलकर अपने रिटायर्ड फौजी पति देवेंद्र कुमार की निर्मम हत्या कर दी। बता दें कि देवेंद्र बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) में इलेक्ट्रिशियन थे। 

 

पत्नी माया ने देवेंद्र की हत्या के बाद उनके शव को 6 टुकड़ों में काटा- दोनों हाथ, दोनों पैर, सिर और धड़। पहचान छिपाने के लिए इन टुकड़ों को पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। हाथ-पैर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरी गांव के एक बगीचे में फेंके गए, धड़ वहां से 500-600 मीटर दूर एक कुएं में डाला गया और सिर घाघरा नदी में बहा दिया गया। 

 

यह भी पढ़ें: तेज गर्मी का कहर, अस्पतालों में बुखार और डायरिया के बढ़े मरीज

घटना का खुलासा कैसे हुआ?

अपने पति की निर्मम हत्या करने के अगले दिन यानी 10 मई को माया थाने में जाकर देवेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और दावा किया कि वह बेटी को लाने बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे और वापस नहीं लौटे लेकिन 11 मई को खरीद गांव के दियारा में कटे हाथ-पैर मिलने से मामला संदिग्ध हो गया। 12 मई को देवेंद्र की बेटी अंबली गौतम ने मां और अनिल यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। उसने बताया कि मां के अनिल यादव के साथ अवैध संबंध थे और पिता को इससे आपत्ति थी। 

 

पुलिस ने जांच शुरू की और माया से सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार, माया टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि ट्रक ड्राइवर अनिल यादव के साथ उसके लंबे समय से संबंध थे। देवेंद्र को रास्ते का कांटा मानकर उन्होंने उसकी हत्या की योजना बनाई। हत्या से पहले देवेंद्र को बेहोश किया गया, फिर चाकू से उसके टुकड़े किए गए। 

 

यह भी पढ़ें: 'कर्मचारियों को 25% DA दो', सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा आदेश क्यों दिया?

पुलिस कार्रवाई

12 मई की रात सदर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अनिल यादव और सतीश यादव को पकड़ने की कोशिश की। दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। अनिल यादव के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सतीश यादव भागने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। माया देवी और मिथिलेश पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

 

बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव के सभी अंग बरामद कर लिए हैं, सिवाय सिर के जिसकी तलाश में गोताखोर घाघरा नदी में लगे हुए हैं। पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। 

 

यह भी पढ़ें: नक्सल विरोधी अभियान में 'शहीद' हुई रोलो, CRPF ने दी अंतिम सलामी

मेरठ कांड से तुलना

यह घटना मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद दिलाती है, जहां इसी साल मार्च महीने में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। सौरभ के शव को 15 टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट से भर दिया गया था। बलिया में भी हत्या अवैध संबंध से ही संबंधित थी और माया ने शव को टुकड़ों में काटकर पहचान छिपाने की कोशिश की थी। बलिया में भी हत्या की वजह अवैध संबंध ही थी, और शव को टुकड़ों में काटकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap