हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अग्रवाल कॉलेज में हुए बेली डांस का वीडियो चर्चा में है। देश-विदेश से पहुंचे कलाकारों ने विभिन्न गानों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, लेकिन मंच पर बेली डांस शुरू होते ही मामला हुल्लड़बाजी में बदल गया। कार्यक्रम में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजेश दुग्गल और फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह पहुंचे थे। जैसे ही बेली डांस शुरू हुआ तो अधिकारी वहां से चले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीदाबाद के अग्रवाल कॉलेज में इंटरनेशल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत 16 देशों के कलाकार पहुंचे हैं। शुरुआत में कलाकार ने हरियाणवी गानों पर अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। भारतीय परिधानों में विदेशी कलाकारों को देखकर हर कोई हैरान था। किसी ने रैंप वॉक किया तो किसी ने हिंदी और हरियाणवी गानों पर डांस किया।
यह भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार ने 20 साल तक बिहार को लूटा', कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट
बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान की डांसर ने मंच पर बेली डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रों की भीड़ हुल्लड़बाजी में उतर आई। छात्रों ने एक-दूसरे के कंधों पर बैठकर डांस करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरे कैंपस में शोर-शराबा शुरू हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने छात्रों को संभाला। कॉलेज परिसर में बेली डांस पर हरियाणा एकता अभिभावक मंच ने अपनी आपत्ति जताई है। मंच के महासचिव कैलाश शर्मा का कहना है कि इस कॉलेज में लड़के और लड़कियां साथ पढ़ती हैं। यहां ऐसा डांस नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 25 साल पहले 2.5 लाख की नौकरी छोड़कर IPS बने थे वाई पूरन कुमार
बता दें कि इंटरनेशल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत अमेरिका, दक्षिण कोरिया, मिस्र, न्यूजीलैंड, एस्तोनिया, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस समेत कुल 16 देशों के कलाकार फरीदाबाद पहुंच हैं।