logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब: बैंक के बाथरूम में कारोबारी ने की आत्महत्या, AIG पर केस दर्ज

मोहाली में एक कारोबारी ने बैंक के बाथरूम में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसने सुसाइड नोट में पंजाब पुलिस के एआईजी पर आरोप लगाया है।

mohali suicide

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: AI Generated Image)

पंजाब के मोहाली में बैंक में एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। कारोबारी ने खुद को गोली मार ली थी। उसने बैंक के बाथरूम में जान दे दी। कारोबारी की पहचान राजदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को बैंक के बाथरूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस नोट में राजदीप ने पंजाब पुलिस के एआईजी गुरजोत सिंह पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। 


यह घटना मोहाली के सेक्टर 68 में स्थित HDFC बैंक की ब्रांच में हुई। राजदीप एक इमिग्रेशन कंपनी का मालिक था और सेक्टर 80 में किराये के घर में रहता था। बताया जा रहा है कि उसने बैंक के बाथरूम में गोली मारकर जान दे दी।

 

बैंक में उसने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और वहां उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया। यह वीडियो उसने अपने एक दोस्त को भेजा। अपनी पत्नी को भी एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर सारी स्थिति बताई और फिर अपनी लाइसेंसी .45 बोर की पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

 

यह भी पढ़ें-- कब और कैसे मारी गोली? ट्रंप के खास चार्ली कर्क के हत्याकांड की हर बात

पंजाब के AIG पर लगाए गंभीर आरोप

यह घटना बुधवार की है। दोपहर में पुलिस को राजदीप के सुसाइड करने की खबर मिली थी। मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें राजदीप ने पंजाब पुलिस के एआईजी गुरजोत सिंह पर परेशान करने का आरोप लगाया है।


राजदीप के फोन से एक वीडिया भी मिला है, जिसमें कथित तौर पर उसने सुसाइड के लिए एआईजी गुरजोत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। 


वीडियो में राजदीप ने एआईजी गुरजोत सिंह पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। राजीव ने आरोप लगाया है कि एआईजी ने उसे और उसके परिवार को धमकी दी है और लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है, इसलिए वह खुदकशी कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें-- पंचायत नहीं सुलझा पाई झगड़ा तो मध्य प्रदेश में तीर-धनुष वाली जंग हो गई

पिता-पत्नी और बेटे से मांगी माफी

पुलिस को राजदीप के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने खुदकुशी करने के लिए पिता, पत्नी और बेटे से माफी मांगी है। राजदीप ने आरोप लगाया है कि चार लोगों ने मेरे सारे पैसे लूट लिए और अब धमका रहे हैं। 


राजदीप ने आरोप लगाया कि साथ में काम करने वाले समीर, रिंकू और साइना ने धोखा दिया है। रिंकू और साइना ने 40 लाख का नुकसान किया। उसने लिखा है कि समीर से 2.46 करोड़ लेने हैं तो 3.5 करोड़ गुरदियाल अंकल का है। उसने अपने नोट में कथित तौर पर लिखा है कि चार महीने से पैसा मांग रहा हूं लेकिन कोई नहीं दे रहा है। 


मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एआईजी गुरजोत सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap