फरीदाबाद में लव अफेयर के बाद हत्या का एक और मामला सामने आया है, जिसमें दस साल पुराने रिश्ते का अंत प्रेमिका की मौत के साथ हुआ। 33 साल की शीबा नाम की महिला की होटल के कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्या की बात कबूल की है। दीपक ने बताया कि अलग-अलग धर्म होने और शादी का दबाव बनाने की वजह से उसने हत्या की।
पुलिस के अनुसार, यह हत्या 24 जुलाई को फरीदाबाद के आईपी कॉलोनी के एक होटल में हुई, जो सेक्टर-31 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। शीबा दिल्ली के बदरपुर में मोहन बाबा नगर की रहने वाली थीं और एक निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइज़र के तौर पर काम करती थीं। उस सुबह, शीबा ने अपने परिवार को बताया कि वह ऑफिस जा रही हैं। दिन में उन्होंने अपनी मां से फोन पर बात भी की, लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटीं और उनके फोन पर घंटी जाती रही लेकिन किसी ने उत्तर भी नहीं दिया।
यह भी पढ़ेंः सरकार की आलोचना नहीं कर सकते सरकारी कर्मचारी, महाराष्ट्र Govt का फरमान
होटल स्टाफ ने बुलाई पुलिस
25 जुलाई को होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक कमरा चेकआउट के समय के बाद भी बंद है। जब पुलिस ने कमरा खोला, तो शीबा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। उनके गले पर निशान थे, जो गला दबाकर हत्या की ओर इशारा करते थे।
होटल की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि शीबा 24 जुलाई को एक शख्स के साथ होटल में आई थीं। बाद में उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई, जो दिल्ली के उसी मोहल्ले का रहने वाला है, जिस मोहल्ले की शीबा थीं। फुटेज में दीपक को उस शाम अकेले होटल से निकलते देखा गया।
निजामुद्दीन से किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपा, जिसने दीपक के मोबाइल फोन की लोकेशन के जरिए उसे दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया। दीपक को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस के प्रवक्ता यशपाल ने बताया, 'पूछताछ में दीपक ने कबूल किया कि उसने शीबा की हत्या इसलिए की क्योंकि वह शादी के लिए दबाव डाल रही थी। उसने यह भी कहा कि शीबा मुस्लिम थीं, इसलिए वह रिश्ता जारी नहीं रखना चाहता था।’
दस साल से था रिलेशन
दीपक ने पुलिस को बताया कि उनका रिश्ता करीब दस साल पहले शुरू हुआ था और शुरुआत में सब ठीक था। लेकिन समय के साथ, खासकर शादी को लेकर उनके बीच मतभेद बढ़ने लगे। दीपक ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम की कमाई से हरियाणा मालामाल, हैरान कर देंगे आंकड़े
शीबा की मां रजिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज की कि दीपक ने उनकी बेटी को होटल में बुलाकर उसकी हत्या की। शीबा के चाचा रियाजुद्दीन ने बताया कि शीबा ने अपनी विधवा मां की देखभाल के लिए शादी नहीं की थी। उनके पिता का निधन करीब 20 साल पहले हो गया था। शीबा तीन बहनों में दूसरी थी, और उनकी दोनों बहनें शादीशुदा हैं।