logo

ट्रेंडिंग:

7 करोड़ कैश से सरकारी नौकरी तक; खिलाड़ियों को दिल्ली में क्या मिलेगा?

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने ओलंपिक और एशियन गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनामी राशि बढ़ा दी है। ओलंपिक में गोल्ड जीतने वालों को अब 7 करोड़ रुपये तक इनाम मिलेगा।

delhi news

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद। (Photo Credit: X@ashishsood_bjp)

ओलंपिक में मेडल जीतने वालों को दिल्ली सरकार 7 करोड़ रुपये तक का नकद इनाम देगी। दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में मेडल जीतने वालों

 

खेल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली सरकार ने ओलंपिक और एशियन गेम्स में मेडल जीतने वालों को दी जाने वाली इनाम की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमने ऐतिहासिक निर्णय लिया है और स्कूल के मैदान से स्पोर्ट्स का बीज डालने के लिए, स्टेट और नेशनल लेवल के विद्यार्थी को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला भी लिया है। वहीं, नेशनल गेम्स में कोई मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को भी 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

 

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक, एशियन, पैरालंपिक और पैरा एशियन गेम्स में मेडल जीतने वालों को दिल्ली में ही सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले के खिलाड़ी दिल्ली में ट्रेनिंग करते थे और मेडल जीतने के बाद दूसरे राज्यों की सरकारें उन्हें अपने यहां नौकरी देकर सुकून महसूस करती थी लेकिन अब दिल्ली के खिलाड़ियों को दिल्ली में ही नौकरी दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- IND vs ENG: सीरीज दांव पर, टीम इंडिया को कम करनी होंगी ये बड़ी गलतियां

अब कितना इनाम मिलेगा?

मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने वालों को 7 करोड़, सिल्वर जीतने वालों को 5 करोड़ और ब्रॉन्ज जीतने वालों को 3 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि एशियन गेम्स और पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वालों को 3 करोड़, सिल्वर वालों को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज वालों को 1 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

 

 

दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने वालों को दी जाने वाली इनामी राशि भी बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़, सिल्वर वालों को 1.5 करोड़ और ब्रॉन्ज वालों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उन्होंन यह भी बताया कि नेशनल गेम्स में कोई भी मेडल जीतने वाले हर खिलाड़ी को 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- कौन हैं कोनेरू हम्पी? पढ़िए पूरी कहानी

विजेताओं को नौकरी देगी दिल्ली सरकार

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेडल जीतने वालों को दिल्ली सरकार में नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडल जीतने के बाद खिलाड़ियों को जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए था, उसमें दिल्ली पिछड़ रही थी। इसलिए ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर जीतने वालों को दिल्ली सरकार ग्रुप-A और ब्रॉन्ज जीतने वालों को ग्रुप-B में नौकरी देगी। उन्होंने बताया कि पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले हर खिलाड़ी को ग्रुप-B में नौकरी दी जाएगी।

 

 

मंत्री आशीष सूद ने बताया कि एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले को ग्रुप-A और सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वाले को ग्रुप-B की नौकरी दी जाएगी। इसी तरह पैरालंपिक और एशियन गेम्स में जीतने वालों को ग्रुप-B और ग्रुप-C की नौकरी दी जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले को ग्रुप-B और ब्रॉन्ज जीतने वाले को ग्रुप-C की नौकरी दी जाएगी। पैरा कॉमनवेल्थ जीतने वाले हर खिलाड़ी को भी ग्रुप-C की नौकरी दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- ICC ने इंग्लैंड को दी WTC फाइनल की मेजबानी, BCCI को लगा झटका

बच्चों को ट्रेनिंग के लिए 5 लाख रुपये

दिल्ली सरकार स्कूली पढ़ाई के दौरान स्टेट और नेशनल लेवल तक पहुंचने वाले छात्रों की भी मदद करेगी। आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्कूली शिक्षा से ही स्पोर्ट्स के कल्चर का बीज बोने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल के मैदान में ले जाना और बढ़िया से बढ़िया कोचिंग नहीं मिल पाती है, इसलिए दिल्ली सरकार ऐसे बच्चों की मदद करेगी।

 

उन्होंने बताया कि जो बच्चे स्टेट और नेशनल लेवल में खेलते हैं, उनको कैटेगरी वाइज कोचिंग और ट्रेनिंग के लिए 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि क्योंकि स्कूल की स्पोर्ट्स एकेडमी से ही भविष्य के एशियन और ओलंपिक मेडलिस्ट में निकलें।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap