हरियाणा के दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार पर जातिगत भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले ASI संदीप कुमार के सुसाइड के बाद उनके परिवार को पुलिस कर्मियों की ओर से बड़ी मदद दी गई है। तत्कालीन DGP ओपी सिंह की अपील पर पुलिस कर्मियों ने करीब एक करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा की, जिसे पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के कुछ दिन बाद ही ASI संदीप कुमार ने 14 अक्टूबर को रोहतक के लाढ़ौत गांव में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में रोहतक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- खेल-खेल में लगाई आग में 4 छात्र झुलसे, सरकार ने 5 टीचर्स की सैलरी रोक दी
1 करोड़ की मदद
हरियाणा पुलिस के अनुसार संदीप के परिवार को कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ रुपये की सहायता मिली है। इसमें से 54 लाख रुपये का चेक परिवार को दिया जा चुका है। बची हुई राशि सीधे परिवार के सदस्यों के खातों में जमा की गई है या अलग-अलग समय पर दी जाएगी। हालांकि, परिवार का कहना है कि वह अब भी इस मामले से संतुष्ट नहीं है। परिवार ने बताया कि संदीप की पत्नी को शिक्षक पद पर नौकरी की पेशकश की गई है और उनकी जॉइनिंग की प्रक्रिया जारी है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का जो आश्वासन दिया गया था, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
पुलिस विभाग की अपील
ASI संदीप के सुसाइड के बाद अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों से उनके परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील की थी। इस संबंध में विभाग की ओर से एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि रोहतक SP कार्यालय के साइबर सेल में तैनात ASI संदीप एक ईमानदार अधिकारी थे। उनके परिवार में मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं, जिनमें से दो बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए परिवार को सहायता की जरूरत है।
सर्विस रिवाल्वर से किया सुसाइड
ASI संदीप ने 14 अक्टूबर को रोहतक के गांव लाढ़ौत से धामड़ रोड पर स्थित अपने मामा बलवान सिंह के खेत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। सुसाइड से पहले संदीप ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था और चार पन्नों का एक नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने IPS वाई पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली CM का युवाओं को ‘लंच पे चर्चा’ का न्योता, जानें कैसे हो सकते हैं शामिल
IAS समेत विधायक पर केस दर्ज
संदीप लाठर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार, साले पंजाब से विधायक अमित रतन, IPS के गनमैन सुशील कुमार और IG ऑफिस के सुरक्षा इंचार्ज सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए DSP के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है।