गोवा की राजधानी पणजी में एक डॉक्टर के घर में हुई लूटपाट का मामला सामने आया है। 7 लुटेरों ने घर में घुसकर डॉक्टर और उनके परिवार को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। मजे की बात यह है कि चोर घर में करीब 2 घंटे रहे और इस समय में चाय बनाकर भी पी। पुलिस ने बताया कि वे लोग घर से 10 लाख रुपये, 40 लाख की ज्वेलरी और घर में रखी कार को लेकर भाग गए।
एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाले सीनियर डॉक्टर महेंद्र कामत के घर में 7 लोगों ने घर में घुसकर डकैती की। यह पूरी घटना सुबह 3 बजे हुई जब उनके घर में सब सो रहे थे। डकैती के समय डॉक्टर, उनकी पत्नी, बेटी और मां घर पर ही थे। परिवार ने पुलिस को बताया कि लुटेरे चाकू और लाठी के साथ घर में घुसे थे। सभी ने अपने चेहरे ढक रखे थे और हिंदी में बात कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: चलती बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 15 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
परिवार ने बताया
परिवार के अनुसार, लुटेरे चोरी के बाद उनका मोबाइल भी लेकर भाग गए। डॉक्टर ने कहा कि हमें खुशी हैं कि किसी को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है। रिश्तेदार ने मीडिया को बताया, 'एक लुटेरा खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसा। घर में दाखिल होने के बाद उसने अपने बाकी साथियों को घर के मेन गेट खोलकर अंदर आने दिया। डकैत पूरे दो घंटे घर में थे और इस दौरान सभी घरवालों को बंधक बना कर रखा।'
भागने के लिए कार का इस्तेमाल
लुटेरों ने भागने के लिए घर में रखी कार का ही इस्तेमाल किया। कुछ दूर जाने के बाद कार को कहीं रास्ते में छोड़कर भाग गए। पुलिस को कार लावारिस हालत में सड़क पर मिली। पुलिस ने कहा कि वे अभी भी सुराग की तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जावेद हबीब और उनके बेटे ने ऐसा क्या किया कि दर्ज हो गए 20 केस?
सीएम ने सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बाद में परिवार से मुलाकात की और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, 'मैं सिर्फ उनसे मिलने आया था। पुलिस जांच कर रही है और 100%, हम अपराधियों को पकड़ लेंगे। सब कुछ सही दिशा में चल रहा है। हम अपनी नाकाबंदी कड़ी कर रहे हैं और अब भी, मैंने पुलिस को रात के समय सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा लगता है कि यह काम पेशेवरों का है। पुलिस की पहली प्राथमिकता यह पता लगाना है कि यह किसने किया।'
इस साल गोवा में यह दूसरा हाई-प्रोफाइल डकैती का मामला है। अप्रैल में ही, लुटेरों के एक समूह ने शहर के बड़े बिजनेसमैन के घर में घुसकर 1 करोड़ रुपये की कीमत वाले सामान की लूट की थी।