हिमाचल: चलती बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 15 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल के बिलासपुर में मंगलवार शाम को पहाड़ का मलबा एक बस पर आ गिरा। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बिलासपुर में जारी रेस्क्यू। (Photo Credit: PTI)
हिमाचल प्रदेश में इस साल आपदाएं पहाड़ बनकर टूट रही हैं। मंगलवार को बिलासपुर जिले में एक प्राइवेट बस पर लैंडस्लाइड का मलबा गिर गया। इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
यह घटना मंगलवार शाम करीब 6:40 बजे हुई, जब लैंडस्लाइड से पहाड़ का मलबा बस पर आकर गिर पड़ा। इस बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। बस मारोटन से घुमारविन जा रही थी। अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं। कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं लेकिन दबे हुए लोगों के बचने की उम्मीद कम होती जा रही है।
अब तक जिन 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनके नाम- नक्ष, आरव, संजीव, विमला, कमलेश, कांता देवी, अंजना, बख्शी राम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल, चुनी लाल, रजनीश, सोनू, शरीफ खान और प्रवीन कुमार हैं।
यह भी पढ़ें-- जावेद हबीब और उनके बेटे ने ऐसा क्या किया कि दर्ज हो गए 20 केस?
दो भाई-बहन अरुषि और शौर्य को बचा लिया गया है और उनका इलाज AIIMS बिलासपुर में चल रहा है।
#WATCH | Bilaspur, Himachal Pradesh | Wreckage of the private bus that was caught in a landslide in the Balurghat area of the Jhanduta sub-division last evening, which resulted in the death of 15 passengers. pic.twitter.com/a3W2CYZjZ2
— ANI (@ANI) October 8, 2025
कितना भयानक था वह मंजर?
हिमाचल प्रदेश में दो दिन से भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश से पहाड़ कमजोर होते जा रहे हैं। कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रहीं हैं।
एक चश्मदीद ने बताया कि ऐसा लगा कि जैसे पूरा का पूरा पहाड़ आकर बस पर गिर गया। पहाड़ गिरने से बस पूरी तरह से दब गई।
#WATCH | Himachal Pradesh | Bilaspur bus accident | The father of two children rescued from the bus, Rajkumar, says, "The children were returning from a function in a bus when a mountain fell on them. My children are fine, but the other four members are critical. My wife, my… pic.twitter.com/jqv6e4J7tW
— ANI (@ANI) October 7, 2025
राजकुमार नाम के एक शख्स ने बताया, 'मेरी पत्नी, दो बच्चे और भाभी और उनके दो बच्चे एक फंक्शन से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।' उन्होंने बताया कि उनके बच्चे जिंदा हैं और बिलासपुर के एम्स में उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर मेराज लव जिहाद के आरोप में अरेस्ट, महिला से की गलत हरकत
रेस्क्यू जारी, PM मोदी ने जताया दुख
इस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। पीएम मोदी ने X पर लिखा, 'बिलासपुर में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
Saddened by the loss of lives due to a mishap in Bilaspur, Himachal Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) October 7, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की टीम जुट गई है। दुर्घटना के बाद झंडूता विधायक जेआर कटवाल ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि मारे गए लोगों में बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, 'रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत तौर पर राहत और बचाव के कार्य को देख रहे हैं और सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है।'
यह भी पढ़ें-- बंगाल में भीड़ ने BJP सांसद-विधायक पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दुर्घटना की जांच के आदेश
बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी मंगलवार रात कुल्लू से सीधा बिलासपुर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम बर्थिन अस्पताल में किया जाएगा, ताकि सुबह 11 बजे तक परिजनों को शव सौंप दिए जाएं।
#WATCH | Bilaspur | Himachal Pradesh Dy CM Mukesh Agnihotri says, "A private bus has met with an accident in Himachal Pradesh. Fifteen people have been killed. Two children are safe. The search is ongoing for one more child... The incident occurred due to a landslide, and its… https://t.co/0cmrhnsaQZ pic.twitter.com/rmIOLeih20
— ANI (@ANI) October 7, 2025
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से बारिश हो रही है और यह साफ है कि यह दुर्घटना लैंडस्लाइड के कारण हुई है लेकिन फिर भी इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने कहा, 'हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है जहां नए पहाड़ हैं और बड़ी सड़कें, पुल और सुरंगें बनाई जा रहीं हैं।' उन्होंने कहा कि मौजूदा विकास मॉडल टिकाऊ है या नहीं, इसकी समीक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 2023 से अब तक आपदाओं के कारण हिमाचल को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap