राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सोसायटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले इंजीनियर ने अपने एक दोस्त को वीडियो भेजकर आत्महत्या की बात कही और दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर एक कमरे में पति और पत्नी दोनों की लाशें पड़ी थीं।
यह घटना गुरुग्राम सेक्टर 10 (ए) थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 में स्थित मिलेनियम सिटी सोसायटी की है। पुलिस का मानना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद रविवार शाम पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद को फंदा लगा लिया। मृतक जोड़े की पहचान 30 साल के अजय कुमार और 28 साल की स्वीटी शर्मा के रूप में हुई है। अजय कुमार यूपी के प्रयागराज के मोती लाल नेहरू रोड और स्वीटी बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थीं। तीन साल पहले दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों इंजीनियर थे और गुरुग्राम में आईटी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि इन दिनों स्वीटी का वर्क फ्रॉम होम चल रहा था।
यह भी पढ़ें- बरेली: हालात अब भी तनावपूर्ण, इंटरनेट पर रोक बढ़ी, कई सेवाओं पर असर
वीडियो भेज दोस्त को बताया
इस घटना की खबर पुलिस को मृतक अजय कुमार के दोस्त ने दी थी। पुलिस के अनुसार, अजय कुमार ने अपने दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजा था। इस वीडियो में अजय ने आत्महत्या करने की बात कही थी। अजय के दोस्त ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस फ्लैट पर पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'ग्रुप चैट में भेजे गए वीडियो में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की, माफी मांगी और फिर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। जब तक उसके दोस्त ने वीडियो देखा और पुलिस को फोन किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी।'
यह भी पढ़ें- पालघर: चिकन मांग रहा था बेटा, मां ने बेलन से पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस ने बताया कि अजय और स्वीटी शर्मा की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई। अजय ने रविवार दोपहर सवा तीन बजे अपने एक दोस्त को वीडियो भेजकर कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस को मिली लाशें
अजय के दोस्त से मिली सूचना पर जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो उन्हें दोनों की लाशें मिली। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अजय का दोस्त सिर्फ सोसायटी का नाम ही बता पाया था उसे फ्लैट की जानकारी नहीं थी, जिस कारण पुलिस को फ्लैट तक पहुंचने में कुछ समय लग गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके गले में दुपट्टा था। वहीं, अजय पंखे से लटका मिला। पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अजय ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों की मौत के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अजय के दोस्त ने पुलिस को बताया था कि वीडियो से ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में रावण का 240 फुट ऊंचा पुतला जलाने पर लगा बैन, वजह क्या है?
क्यों हुई वारदात?
इस घटना के पीछे के कारण अभी सपष्ट नहीं हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि किसी गरमागरम बहस के कारण हिंसा भड़की होगी। हालांकि, मृत कपल के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उन्हें दोनों के बीच किसी भी विवाद की जानकारी नहीं है। पुलिस को उस फ्लैट से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृत कपल के फोन फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस अभी दोनों की चैट हिस्ट्री से मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दोनों के परिवार वाले गुरुग्राम पहुंच गए हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पहले हत्या और फिर आत्महत्या का लगता है। हालांकि, जांच अभी जारी है।