logo

ट्रेंडिंग:

चोरी की, तमंचा खरीदा, दादी की कराई हत्या, शादी टलवाने के लिए 'इंतजाम' कर गई पोती

अलीगढ़ में एक लड़की ने शादी टलवाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या करा दी। प्रेमी को चुराकर हथियार खरीदने के पैसे भी दिए थे।

UP Crime News

पुलिस हिरासत में रूबी और रविशंकर। (Photo Credit: Aligarh Police)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दादी और पोती के रिश्ते की दुहाइयां दी जाती हैं। कहते हैं कि इस रिश्ते में खूब प्यार भरा होता है। पर हर जगह ऐसा हो, जरूरी नहीं है। प्यार की सनक एक लड़की पर इस कदर चढ़ी कि उसने अपने इसी रिश्ते की बलि दे दी। शादी टल जाए, इसलिए पोती ने प्रेमी से मिलकर दादी की हत्या करा दी। यह मामला अलीगढ़ का है। इस वारदात का अंजाम ऐसा हुआ कि न प्रेमी मिला, न शादी टली, हथकड़ी अलग से लग गई। अब दादी की हत्या कराने वाली पोती, जेल में बंद है। 

23 साल की रूबी की 18 नवंबर को शादी हुई। यह शादी, घरवालों की मर्जी से हुई थी। रूबी इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। वह रविशंकर से प्यार करती थी। रविशंकर पेशे से बाइक मिस्त्री है और उसकी उम्र 25 साल है। घरवालों को यह मंजूर नहीं था कि वह बाइक मैकेनिक से शादी करे। 

यह भी पढ़ें: मामूली से विवाद पर गर्लफ्रेंड की कर दी हत्या, फिर खुद कर ली आत्महत्या

'शादी करनी है तो दादी को ठिकाने लगाओ'

रविशकंर और रूबी ने मिलकर योजना बनाई कि अगर शादी टालनी है तो दादी को ठिकाने लगाना होगा। अगर दादी मर गईं तो शादी टल जाएगी। 11 नवंबर को रविशंकर ने अपनी प्रेमिका की दादी चंद्रावती की हत्या कर दी। चंद्रावती की उम्र 62 साल थी। रूबी की दादी मर गई लेकिन घरवालों ने शादी नहीं टाली।

'22 दिनों बात खुली हत्या की पोल'

11 नवंबर को ही रूबी की शादी हो गई। 22 दिनों बाद, रूबी और रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अलीगढ़ के चंदोखा गांव में दोनों प्रेमी-प्रेमका पकड़े गए। पुलिस ने सख्ती से जब पूछताछ शुरू की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। अलीगढ़ के सर्किल ऑफिसर (CO) शिवम सिंह ने जब वारदात के बारे में बताया तो हर कोई सन्न रह गया। 

'रूबी और रवि रिश्ते में थे'

अलीगढ़ पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि रूबी पिछड़े वर्ग से आती है, वहीं रवि अनुसूचित जाति से। घरवालों को इस रिश्ते से ऐतराज था। रूबी के घरवालों की जमीन किराए पर लेकर वह बाइक गैराज चलाता है। |

यह भी पढ़ें: दरांती से की पत्नी हत्या फिर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाला

'शादी टलवाने के लिए दादी को मरवाया'

पुलिस ने बताया कि रूबी और रवि को यह पता था कि इस शादी के लिए घरवाले हामी नहीं भरेंगे। दोनों ने तय किया कि कि रास्ते से दादी को ही हटा देंगे। दोनों ने उम्मीद जताई थी कि अगर दादी की मौत हो गई तो शादी टल जाएगी और दोनों को घर से भागने का मौका मिल जाएगा। 

11 नवंबर को खेत में पड़ी मिली थी चंद्रावती 

11 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक खेत में महिला खून से लथपथ पड़ी है। महिला को गोली मारी गई है। चंकोखा गांव के खेत के पास हमलावर उसे मारकर फेंक गए हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि अभी चंद्रावती की सांसे चल रहीं हैं। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चंद्रावती ने दम तोड़ दिया। 

दादी मर गई लेकिन नहीं टली पोती की शादी 

पुलिस ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि उसके सिर में गोली मारी गई है। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। परिवार में एक मौत होने के बाद भी रूबी की शादी नहीं रुकी। सब कुछ तय वक्त पर हुआ। पुलिस ने केस की छानबीन की। पुलिस को शक तब हुआ, जब रूबी बार-बार अपना बयान बदलने लगी। 

पड़ोसियो की मदद से पकड़ी गई रूबी 

पुलिस को शक हुआ तो रूबी के बारे में पुलिस ने पड़ोसियों से पूछा। उन्हें रवि और रूबी के रिश्ते के बारे में पता था। यह भी पता चला कि शादी दबाव में हो रही है और रूबी रवि से शादी करना चाहती है। वह रवि के साथ कई साल से रिश्ते में थी। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि वह हत्या के बाद भी रवि से घंटों बात कर रही थी।

जहां दादी के साथ भैंस चराने जाती थी, वहीं दादी को मरवा दिया

रूबी, अपनी दादी के साथ अक्सर खेत में बकरी और भैंस चराने जाती थी। 11 नवंबर को भी वह बकरी चराने गई। रूबी ने अपनी शादी के रुपयों में से 10 हजार चुराकर रविशंकर को तमंचा और कारतूस खरीदने के पैसे दिए। रविशंकर ने गांव के ही एक दोस्त की मदद से हथियार खरीदा।

तमंचा फेंककर फरार हुआ प्रेमी 

11 नवंबर को जब रूबी अपने घर से थोड़ा पहले निकली। वहीं पास में रविशंकर झाड़ियों में छिपा था। जैसी ही चंद्रावती आईं, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। तमंचा वहीं फेंककर फरार हो गई। पुलिस ने सर्विलांस और फोन पर हुई बातचीत में इसका खुलासा किया है।

न शादी टली, न प्यार मिला, जेल हो गई 

घरवालों को यह शक नहीं हुआ कि हत्या रूबी ने कराई है। रूबी की शादी तय तारीख पर हुई। शादी नहीं टली। वह रवि से बात करती रही और अपने ससुराल चली गई। जब पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। 20 दिन पहले दुलहन बनी रूबी, अब जेल में है, उसका प्रेमी भी पकड़ा जा चुका है। 

Related Topic:#UP News#Crime News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap