logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा में 26-27 जुलाई को होगी CET परीक्षा, डेटशीट आउट

हरियाणा में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-सी भर्ती के लिए सीईटी की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। यहां उसके बारे में सबकुछ जानें।

representational image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को दो दिनों में आयोजित होगी। हर दिन दो पालियों में परीक्षा होगी, पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:15 बजे से 5:00 बजे तक। प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों को 1 घंटे 45 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में 13.47 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है, और यह तीन साल बाद आयोजित हो रही है। 

इसी बीच, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की नई तारीखों का ऐलान किया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि अब यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई को होगी। पहले यह 26 और 27 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब तारीखें बदल दी गई हैं।

 

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के मंत्री की कोठी में महिला से छेड़छाड़, हुआ जबरदस्त हंगामा

HSSC चेयरमैन ने दी शुभकामनाएं

HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, 'लंबे इंतजार के बाद CET 2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार पालियों में पूरे हरियाणा में होगी। सभी परीक्षार्थियों को मेरी शुभकामनाएं।' उनकी इस पोस्ट से अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।

1,350 परीक्षा केंद्र बनाए गए

CET 2025 के लिए HSSC ने पूरे राज्य में लगभग 1,350 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पहले बनाए गए कुछ केंद्रों को सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने के कारण हटा दिया गया। कुल 334 केंद्रों को घटाकर अब केवल वही केंद्र चुने गए हैं जो सभी जरूरी सुविधाओं और सुरक्षा मानकों को पूरा करते हैं। इन केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और चारदीवारी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कड़े सुरक्षा इंतजाम

परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए HSSC ने कड़े इंतजाम किए हैं। हर जिले में दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। इसके अलावा, 13,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर औसतन 10 सुरक्षाकर्मी होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को रोका जा सके। साथ ही, केंद्रों पर वाहनों के आवागमन के लिए उचित व्यवस्था की गई है ताकि जाम की स्थिति न बने।

शहर से 10 किमी के दायरे में होंगे केंद्र

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने 19 जून को सभी जिला उपायुक्तों (DCs) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए थे कि परीक्षा केंद्र शहर से अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में हों। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो। इस निर्देश के बाद सभी जिलों में केंद्रों का चयन इसी आधार पर किया गया है।

CET परीक्षा का पैटर्न

CET 2025 का पेपर पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और इसे ऑफलाइन OMR शीट पर आयोजित किया जाएगा। पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, और प्रत्येक सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित है। सवाल हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। प्रत्येक सवाल के चार विकल्प होंगे, जिनमें से सही विकल्प को OMR शीट पर गोला भरकर चुनना होगा।

 

यह भी पढ़ें: करोल बाग में आग से खाक़ हुआ विशाल मेगा मार्ट, दो शव बरामद

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

गलत जवाब देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हालांकि, अगर कोई सवाल खाली छोड़ा जाता है, तो 1 अंक काटा जाएगा। अभ्यर्थी अगर कोई सवाल नहीं देना चाहते, तो उन्हें OMR शीट पर पांचवें गोले को भरना होगा।

पासिंग मार्क्स

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक लाने होंगे, जबकि SC, ST और OBC जैसे आरक्षित वर्गों के लिए 40% अंक जरूरी होंगे।

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap