logo

ट्रेंडिंग:

तांत्रिक ने कहा जिन्न है बच्चा, मां ने नाले में फेंक दिया

हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने तांत्रिक के उकसाने पर अपने 2 साल के बच्चे की नहर में फेंक कर हत्या कर दी।

women with her child

सांकेतिक तस्वीर, Photo credit: AI

एक तरफ दुनिया मदर्स डे मना रही थी और दूसरी तरफ अंधविश्वास का शिकार एक मां ने इस दिन ऐसा कर दिया जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। अंधविश्वास में लोग अंधे हो जाते हैं और बिना सोचे समझे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अंधिविश्वास में फंसी एक मां ने तांत्रिक के कहने पर अपने बच्चे को ही इस दुनिया से अलविदा कह दिया। आरोप है कि महिला के बच्चे को तांत्रिक ने जिन्न का बच्चा बताया था और महिला को उसकी हत्या के लिए उकसाया था। इस मामले में फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है।

 

यह हैरान कर देने वाला मामला फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी का है। मेघा लूकरा नाम की एक महिला तांत्रिक के संपर्क में थी और वह तांत्रिक मेघा के बच्चे को सफेद जिन्न की औलाद बता रही थी। तांत्रिक के कहने पर महिला ने रविवार रात को अपने 2 साल के बच्चे को आगरा नहर में फेंक दिया। तांत्रिक के पास जाने से महिला मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी और इसके चलते ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। महिला के पति कपिल लूकरा ने इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें पुलिस के साथ मिलकर आगरा की नहर में बच्चे की तलाश कर रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: MP में हत्या, दोस्त का गला काटते हुए बनाया वीडियो; फिर परिवार को भेजा

 

तांत्रिक ने महिला को उकसाया


मेघा लूकर मिता भाटिया नाम की एक महिला तांत्रिक के जाल में फंस गई। पीड़ित कपिल लूकर ने बताया की उसकी पत्नी लंबे समय से उस महिला तांत्रिक के पास जाती थी। तांत्रिक ने महिला के 2 साल के बच्चे को परिवार की खुशियों के लिए खतरनाक बताया।  तांत्रिक उनके बेटे को सफेद जिन्न की औलाद बताती थी और मेघा से बार-बार यही कहती कि उनका बेटा उनके परिवार की खुशियों को छिन लेगा। तांत्रिक महिला से कहती थी कि यह सफेद जिन्न की औलाद है यह तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देगा। महिल तांत्रिक मेघा को उस बच्चे की हत्या के लिए उकसाती थी। इस सब से मेघा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। 

 

परिवार की खुशियों पर भारी पड़ा अंधविश्वास 


कपिल लूकरा की शादी 16 साल पहले मेघा लूकरा से हुई थी। वह अपने परिवार के साथ फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में रहते थे। उनकी 14 साल की एक बेटी भी है और दो साल पहले उन्हें एक बेटा हुआ था। परिवार हंसी खुशी साथ रह रहा था। इस दौरान ही मेघा मिता भाटिया नाम की एक तांत्रिक के जाल में फंस गई। तांत्रिक महिला के बच्चे को परिवार के लिए खतरनाक बताती रही और मेघा को बच्चे की हत्या के लिए उकसाती रही। मेघा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। उसने मदर्स डे के दिन रात के समय अपने 2 साल के बच्चे को आगरा नहर में फेंक दिया। 

 

लोगों ने महिला को बच्चा फेंकते देखा


मघू ने अपने बच्चे को बीपीटीपी पुल से नहर में फेंका। इस पुल पर पहले मेघा खड़ी रही पर जैसे ही उसने अपने बच्चे को फेंकने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो आस-पास के लोग शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश करने लगे। इससे पहले की कोई महिला को रोका पाता उसने बच्चे को नहर में फेंक दिया था। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस के आते ही महिला बच्चे को नहर में फेंकने से इंकार करती रही। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

यह भी पढ़ें: घर में CCTV तभी लगा सकते हैं, जब... SC ने क्या दिया फैसला?

 

तांत्रिक और महिला पर हत्या को केस दर्ज


इस घटना के बाद मेघा के पति कपिल लूकरा ने अपनी पत्नी और तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। कपिल की शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक मिता भाटिया और बच्चे की मां मेघा लूकरा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बीपीटीपी थाने के SHO अरविंद कुमार ने बताया, 'कपिल लूकरा की शिकायत पर उनकी पत्नी मेघा लूकरा और तांत्रिक मिता भाटिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। महिला तांत्रिक की अभी पुलिस तलाश कर रही है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap