संजय सिंह,पटना। बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज वकील पिता ने अपने बेटे के साथ मिल कर 17 साल बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पिता ने लाश को डैम में फेंक दिया। वकील की बेटी का कसूर यह था कि वह अपने पिता के ड्राइवर से प्यार करती थी। उसी ड्राइवर के साथ वह लड़की शादी करना चाहती थी। ड्राइवर दूसरी जाति का था और लड़की के पिता और भाई को दूसरी जाति के लड़के के साथ रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद लड़की के भाई और पिता ने लड़की की हत्या का प्लान बनाया।
वकील ने अपनी बेटी और ड्राइवर के रिश्ते को मंजूर नहीं किया। लड़की के पिता और भाई ने लड़के की जाति अलग होने के कारण रिश्ते को मंजूर नहीं किया और लड़की की हत्या कर दी। हत्या के दौरान पिता के हाथ पर बंधे कलेवे पर बेटी के खून के धब्बे लग गए। इसी खून को देखकर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने इसी सबूत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऑनर किलिंग के इस मामले का खुलासा भी बड़े फिल्मी स्टाइल में हुआ।
यह भी पढ़ें-- जादू-टोने के शक में पति-पत्नी की हत्या कर शव जलाए, 4 महिलाओं समेत 20 गिरफ्तार
पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
बांका जिले के चामरेली गांव के निवासी शशिभूषण झा ने हत्या से दो दिन पहले अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सदर थाने की पुलिस लड़की की तलाश जोर शोर से करने लगी। गांव के चौकीदार से भी पूछताछ की गयी लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बाद वकील के घर से कुछ ही दुरी पर एक बांध के पास पानी में तैरती एक लड़की की लाश ग्रामीणों को दिखाई दी।
पूरे गांव में लड़की के गुमशुदा होने की खबर पहले ही फैल चुकी थी ऐसे में लड़की की लाश की खबर कुछ ही देर में गांव में फैल गई। लोगों को शक था कि यह लाश वकील की लड़की की ही है। लाश को जब बाहर निकाला गया तो वह लाश वकील की लापता बेटी की ही निकली। गांव वालों ने पुलिस के सामने लड़की की पहचान नहीं की लेकिन काफी कोशिश के बाद लाश की शिनाख्त हुई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने लाश मिलने के बाद हत्या के एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
ग्रामीणों का कहना है कि वकील ने कुछ साल पहले कार खरीदी थी। पास के गांव के एक युवक को उन्होंने ड्राइवर की नौकरी दी। ड्राइवर और वकील की बेटी के बीच प्रेम संंबंध बनने लगे। जब इस बात की जानकारी वकील के परिवार के अन्य सदस्यों को मिली तो उन लोगों ने ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया। इसके बाबजूद दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। लड़की ड्राइवर से शादी करने पर अड़ी हुई थी। परिवार वालों के लाख समझाने का बाद जब वह नहीं मानी तो पिता और बेटे ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। दोनों ने मिलकर पुलिस को चकमा देने के लिए पहले गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई और उसके बाद उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तार होंगी या बच जाएंगी नेहा सिंह राठौर? पति ने सब बता दिया
कैसे हुआ खुलासा?
हत्या की जानकारी लेने पुलिसकर्मी वकील शशिभूषण झा के पास गए। पूछताछ के दौरान एक पुलिसकर्मी की नजर वकील के हाथ पर बंधे कलेवा पर पड़ी। कलेवे पर खून का धब्बा लगा था। यह देख पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर एफ एस एल की टीम को वहां भेजा गया। कलेवे पर लगे खून के धब्बे को मृत लड़की के खून से मिलाया गया तो मैच कर गया।
इसके बाद पुलिस का शक वकील और उसके बेटे पर गया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करना शुरू कर दिया। जब वकील और उसके बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो सारे राज खुल गए। पूछताछ के बाद वकील शशिभूषण झा और उसके बेटे ईशान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने घर की तलाशी ली और हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को भी बरामद कर लिया। ऑनर किलिंग का यह मामला पुरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।