logo

ट्रेंडिंग:

लड़के ने YouTube से हैकिंग सीखी, रिलीज से पहले 120 फिल्में चुरा ली

पटना के एक लड़के ने यूट्यूब से हैकिंग सीखी। इसके बाद उसने आमिर खान, ब्रैड पिट, सनी देओल समेत कई बड़े सितारों की फिल्मों को अपना निशाना बनाया है। इन फिल्मों को टेलीग्राम पर बेचकर लाखों रुपये की कमाई की।

Aamir Khan and Brad Pitt.

आमिर खान और ब्रैड पिट। (Photo Credit: PTI/@BradPittsPage)

हैदराबाद पुलिस ने पटना के रहने वाले 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। उसने आमिर खान, सनी देओल, विजय देवरकोंडा, राम चरण और अजीत जैसे सुपरस्टार को तगड़ा चूना लगाया है। कॉलेज ड्रॉपआउट युवक की पहचान अश्विनी कुमार के तौर पर हुई है। वह पटना के गुलजारबाग का रहने वाला है। युवक ने कॉलेज छोड़ने के बाद यूट्यूब से हैकिंग सीखी। कुछ ही समय में उसने महारत हासिल कर ली। इसके बाद देश में रिलीज होने वाली नई फिल्मों को निशाना बनाने लगा।

 

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक अश्विनी ने देश की दो प्रमुख सिनेमा वितरण कंपनियों के सर्वर में सेंधमारी की और 120 से अधिक नई रिलीज और कुछ अप्रकाशित फिल्मों को डाउनलोड कर लिया। बाद में इन फिल्मों को टेलीग्राम पर पायरेसी सिंडिकेट्स चलाने वालों को बेच दी। कुछ समय पहले ही हैदराबाद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ऑपरेशन चलाया तो उसे अश्विनी के बारे में जानकारी मिली।

 

यह भी पढ़ें: डरा रहे छात्रों की आत्महत्या के आंकड़े, 10 साल में 65% बढ़े मामले

800 डॉलर पर बेचता था फिल्में

पुलिस का दावा है कि पायरेसी सिंडिकेट्स से जुड़े लोग हर एचडी प्रिंट फिल्म के बदले अश्विनी को करीब 800 डॉलर का भुगतान करते थे। अभी तक उसके क्रिप्टो वॉलेट से करीब एक लाख डॉलर की रकम जब्त की गई है। भारतीय रुपये में बात करें तो यह रकम लगभग 88 लाख रुपये बनती है। 

 

हैदराबाद साइबर क्राइम की एक टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंची। यहां गुलजरबाग स्थित अश्विनी के घर पर छापा मारा। पुलिस को कई बड़ी फिल्मों से भरी हार्ड ड्राइव मिली। पुलिस ने अश्विनी से पूछताछ भी की। जब अश्विनी ने हैकिंग से जुड़े सवालों के जवाब दिए तो उसका ज्ञान देखकर पूरी टीम हैरत में पड़ गई। यूट्यूब वीडियो से उसने हैकिंग में महारत हासिल कर ली थी। 

कैसे फिल्में चुराता था अश्विनी?

पुलिस ने जानकारी दी कि अश्विनी ने पूछताछ में बताया कि उसने साल 2023 में देश की दो बड़ी फिल्म वितरक कंपनियों के सर्वर में घुसपैठ की थी। पुलिस के मुताबिक अश्विनी ने जावा और पायथन के सहारे एक मैलवेयर तैयार किया। इसकी मदद फिल्मों के अधिकृत सिनेमा हॉल संचालकों की डिजिटल पहचान की नकल तैयार की। फायरवॉल को बाईपास करने के बाद उसने डिलीवरी मैसेज को सेव किया और एन्क्रिप्टेड मूवी फाइलों को अनलॉक कर लिया। उसकी सर्वर पर निगाह रही। जब कोई नई फिल्म आती तो उसे डाउनलोड कर लेता।

 

यह भी पढ़ें: रेप-मर्डर के आरोप में रोज गिरफ्तार हो रहे 7 नाबालिग; डराते हैं आंकड़े

इन सितारों को लगाया चूना

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि अश्विनी कुमार के घर से मिली हार्ड ड्राइव में सनी देओल की 'जाट', विजय देवरकोंडा की 'किंगडम', अजीत की 'गुड बैड अग्ली', ब्रैड पिट की 'एफ-1' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' जैसी फिल्में मिली हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap