logo

ट्रेंडिंग:

INLD ने राव नरेन्द्र का CD कांड याद दिलाया, कांग्रेस पर उठाए सवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था।

Rao Narendra Singh and Bhupinder Singh Hooda

राव नरेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा। Photo Credit (@BhupinderShooda)

राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने पर विवाद हो गया है। उनकी नियुक्ती का विरोध हरियाणा के राजनीतिक दल और खुद कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को इनेलो हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने प्रेस वार्ता करके राव नरेंद्र और हुड्डा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनेलो के हमले के बाद हरियाणा कांग्रेस में असमंजस की स्थिती हो गई है।

 

इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष माजरा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे मांगने वाले और भ्रष्टाचार करने वालों को कांग्रेस ने CLP लीडर और प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इस दौरान माजरा ने उस सीडी का जिक्र किया, जिसके बाद राव और हुड्डा का नाम भ्रष्टाचार में आया था। माजरा ने कहा कि यह सीडी इनेलो ने उजागर की थी, जिसके जारी होने के बाद राज्य विधानसभा में हंगामा भी हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: गुजरात: बाल खींचे, धमकाया, गालियां दीं; गरबा में दलित महिला से बदसलूकी

सीएलयू कांड से जुड़ा है नाम

रामपाल माजरा ने आगे कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव नरेंद्र राव दोनों का नाम सीएलयू कांड से जुड़ा है। इसलिए जब तक इस मामले का निपटारा ना हो तब तक कांग्रेस को अध्यक्ष नहीं बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 30 से 50 करोड़ रुपए रिश्ववत के तौर पर मांगने वाले को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा कि अगर इन्हीं लोगों को पद देने थे तो इतने दिनों तक बस दिखावा क्यों किया गया?

इसलिए खाली नहीं हुई कोठी...

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने आगे कहा कि अभय चौटाला ने पहले कहा था कि हुड्डा की सरकारी कोठी इसलिए खाली नहीं हुई थी क्योंकि उनको पता था वह ही नेता विपक्ष बनेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माजरा ने राव नरेन्द्र के मंत्री रहते हुए CLU कि CD मीडिया के सामने रखी। माजरा ने कहा कि इस सीडी में कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह सीएलयू के नाम पर करोड़ो रुपए की रिश्वत मांगते दिख रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह को हराने वाले BJP के विजय कुमार का 93 साल की उम्र में निधन

सीडी में क्या है?

रामपाल माजरा ने कहा कि इस सीडी कांड को इनेलो ने प्रमुखता से उठाया था राव नरेंद्र सिंह इस सीडी में जांच के दौरान यह पाया गया था कि इसमें वही मौजूद हैं, इसमें उनकी ही आवाज है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज जो प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है वह भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त हैं और मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

 

बता दें कि राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति से हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह यादव नाराज हो गए हैं। उन्होंने इस नियुक्ति का विरोध किया है। माजरा ने कहा कि कांग्रेस में अजय सिंह यादव जैसे नेता भी हैं जो इस मामले में अपनी बात खुल कर रख सकते हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap