एक छोटी-सी दवा की दुकान पर दवा की कीमत को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना भयानक हो गया कि 22 साल के लॉ के छात्र अभिजीत सिंह चंदेल का पेट फट गया, सिर पर 14 टांके लगे और एक हाथ की दो उंगलियां कट गईं। यह डरावनी कहानी रविवार शाम की है, जब अभिजीत अपनी बीमारी की दवा लेने दुकान पर पहुंचा था।
पुलिस के मुताबिक अभिजीत कानपुर यूनिवर्सिटी के पहले साल क छात्र है। दवा खरीदते वक्त दुकानदार अमर सिंह से दवा की कीमत को लेकर बहस हुई। बात इतनी बढ़ी कि अमर ने अपने भाई विजय सिंह, प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल को बुला लिया। चारों ने मिलकर अभिजीत पर हमला बोल दिया। उन्होंने पहले सिर पर वार किया तो सिर से खून की धार बह निकली और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। खून उसके चेहरे से होकर रिसता रहा। इसके बाद अमर और उसके भाइयों ने पेट पर तेज़ धार वाली किसी चीज़ से वार किया तो अभिजीत का पेट फट गया।
यह भी पढ़ें: पार्टी के बाद जबरन भरवाया बिल, हॉस्टल लौटकर छात्र ने कर ली आत्महत्या
चीखते हुए भागा अभिजीत
खून से लथपथ अभिजीत चीखते हुए घर की ओर भागा। रास्ते में वह 'बचाओ! बचाओ!' की आवाज़ भी लगा रहा था, लेकिन हमलावर उसके पीछे पड़े हुए थे और उन्होंने फिर से उसे पकड़ लिया। इस बार उन्होंने उसके हाथ पर कुल्हाड़ी से वार किया तो अभिजीत के एक हाथ की दो उंगलियां कटकर अलग हो गईं।
इतने में अभिजीत की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। लाठी-डंडों के साथ भीड़ देखकर चारों आरोपी भाग निकले। लोग अभिजीत को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने सिर पर 14 टांके लगाए, पेट की सर्जरी की। अभिजीत की हालत अभी गंभीर है, लेकिन जान को खतरा नहीं बताया जा रहा।
मामला दर्ज
पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज देखे गए, गवाहों के बयान लिए गए। अमर सिंह, विजय सिंह, प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: 'पुलिस रिकॉर्ड में ना लिखें जाति', हाई कोर्ट के बाद UP सरकार का आदेश
अभिजीत अस्पताल में भर्ती है। उनका परिवार सदमे में है। पिता कहते हैं, 'बेटा सिर्फ़ दवा लेने गया था, यह क्या हो गया!' मां रोते हुए बोलीं, 'उसकी उंगलियां… उसका भविष्य…' पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'चारों आरोपियों की तलाश तेज़ी से की जा रही है। दवा की दुकान को सील कर दिया गया है।।' इस घटना के बाद लोगों में काफी आश्चर्य है।