logo

ट्रेंडिंग:

मदरसे में पढ़ने वाली बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, टीचर को पकड़ ले गई पुलिस

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह में एक मदरसे के शिक्षक पर नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का आरोप लगते ही पुलिस ने तीन घंटे में उसे गिरफ्तार कर दिया। 

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह क्षेत्र में 8 दिसंबर को एक मदरसे में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। इस अपराध के लिए मदरसा दार-उल-कुरान गोइला के एक शिक्षक पर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान चैल्लर गांव के नासिर मजीद के रूप में की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को  मात्र तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़िता के परिवार की शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज की गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया।

 

जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।


यह भी पढ़ें- लापता हुई बुजुर्ग महिला, नेकलेस में लगा था GPS ट्रैकर, पोते ने ढूंढ निकाला

तीन घंटे में कार्रवाई

पुलिस को परिवार की तरफ से शिकायत मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया। आरोपी टीचर की पहचान नासिर मजीद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अपराध करने के बाद से आरोपी नासिर फरार था और छिपने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को समय से मिली जानकारी और एक्टिव टीमवर्क ने आरोपी को पकड़ने में सफलता दिलाई। शिकायत दर्ज होने के महज तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। इलाके में पुलिस की इस तेज कार्रवाई की काफी सराहना की जा रही है।  

 

यह भी पढ़ें-  उत्तरकाशी: पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों में ठन क्यों गई है?

बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस को शिकायत मिलने के बाद दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल टेस्ट डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कराया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस अपराध में कोई और व्यक्ति भी तो शामिल नहीं था। पुलिस आरोपी की पिछली गतिविधियों की भी जांच कर रही है। धार्मिक शिक्षा देने वाली संस्था में इस तरह के अपराध के सामने आने के बाद लोगों में बहुत गुस्सा है।


लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष और तुरंत न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की जांच जारी है।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap